...

7 views

आशा
बगैरखक्कार मित्रों
एक बार फिर से स्वागत करता हूँ अपने लघु लेख पर
लेख का विषय है
" आशा "

दोस्तों जिंदगी हमें हमेशा नए नए आयाम दिखाती है। कभी हम आगे बढ़ते तो कभी कुछ अप्रत्याशित घटनाएं भी हो जाती है । कभी कभी हमें ऐसा लगता है की जैसे सारी आपदाये हम पर टूट पड़ी है या हमारे पूर्वजन्म में कोई पाप हुआ है जिसका भोग हमें मिल रहा है । लेकिन मित्रों ऐसा नहीं होता है । हर अँधेरे के लिए प्रकाश की एक किरण ही बहुत है वैसे ही हर निराशा के लिए छोटी से आशा बहुत है । कभी भी किसी भी स्थिति में हमें हताश न होकर स्थिति से हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए । भगवान् आपको और निखारने के लिए ही निरंतर परीक्षा लेता रहता है । हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा आशान्वित रहना चाहिए नए उजाले और नयी दिशा के लिए ।

धन्यवाद

इंतजार करुगा आपकी टिप्पड़ियों का

लेखक
एस के मिश्रा
कानपुर नगर
उत्तर प्रदेश

ईमेल पर
या व्हाट्सप्प पर

अपनी अमूल्य राय से जरूर अवगत कराये
#story