...

2 views

मेरा चीनू ❤️🥰
चीनू ये बहुत ही प्यारा सा दोस्त हैं मेरा हालांकि इसके जैसे मेरे और भी दोस्त हैं जैसे किट्टू और हमारे एक गाय और 3 भैसे भी हैं
हमारे का अर्थ हैं मेरे मामाजी के यहां यानी के मेरे ननीहाल में
ये बहुत प्यारे हैं ये मुझे तब पता चला जब मेरे नानाजी की तबियत खराब होने के कारण उन्होंने इन बकरे बकरियों को बाड़े में ही रखना शुरू कर दिया क्योंकि अब वो डूंगर पर चढ़कर इन्हें चराने जाने में असहमत हो गए और इनके यही रहने का वक्त शुरू हो गया
फिर दिन में मैं हमारे बाड़े में जाने लगी और इनके पास रुक कर दो चार बाते बतियाने लगी और जब भी मैं परेशान होती इनके पास जाकर बैठ जाती इनको सहलाती इनसे बाते करती और ये भी मुझे देख मेरे पास आ जाते और...