dreams v/s true love❣️(part 2)
अधूरी कहानी वहीं अटकी हुई है।।
ये क्या प्रिया,, तुम जो चाहती थी ।।।वही तो हो रहा है।।फिर जवाब देने में इतना वक़्त क्यों ......
प्रिया,,, हाँ बोल दो,, वीर तुमसे वो कह रहा है।।जो तुम सुनना चाहती थी।।(प्रिया के अंतरमन में ये सारी बातें चल रही थी)
पर प्रिया ने फ़िलहाल कोई जवाब न दिया।उसे ये भी लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं के किसी ने वीर को पहले ही बता रखा हो।कि मैं वीर को बेइंतहा प्यार करती हूँ।आज के ज़माने में प्यार होना आम बात है।,प्यार का इज़हार वो भी करते हैं।जो सच में प्यार ही नहीं करते।
ये सारी बातें प्रिया के दिमाग में चल रही थी।
प्रिया का डर जायज़ था ,ये समझते हुए वीर ने बड़े प्यार से फिर समझाया।कि शायद इतनी जल्दी इज़हार करना,तुम्हें अच्छा नहीं लगा।पर क्या करूँ प्रिया,,, मेरी माँ कहती है। शुभ काम में कभी देर नहीं करनी चाहिए।इसलिए मैंने सब कुछ आज ही कह दिया।
प्रिया ने कहा- आपको पता है,, ये सुनना.... मेरे लिए एक सपना जैसा था,,आपने खुली आँखों से उन्हें पूरा कर दिया।मुझे भरोसा है आप पर,,,पर.....मैं अब तक सिर्फ़ आपको सोचकर ही बोहोत खुश हूँ।आपको पा कर ,,,आपको खोने का दर्द मुझे नहीं चाहिए।ये सुनकर वीर ने कहा-मुझे पता है,,, कि तुम मुझे काफ़ी पहले से पसन्द करती हो और आज तुम्हारी ये बातें जानकर मुझे तुमसे और भी ज़्यादा प्यार हो गया।मैं भी तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता।
आज ,अभी मैं तुमसे अपनी ज़िंदगी की सारी बातें बताना चाहता हूँ।क्योंकि मैं तुम्हें...
ये क्या प्रिया,, तुम जो चाहती थी ।।।वही तो हो रहा है।।फिर जवाब देने में इतना वक़्त क्यों ......
प्रिया,,, हाँ बोल दो,, वीर तुमसे वो कह रहा है।।जो तुम सुनना चाहती थी।।(प्रिया के अंतरमन में ये सारी बातें चल रही थी)
पर प्रिया ने फ़िलहाल कोई जवाब न दिया।उसे ये भी लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं के किसी ने वीर को पहले ही बता रखा हो।कि मैं वीर को बेइंतहा प्यार करती हूँ।आज के ज़माने में प्यार होना आम बात है।,प्यार का इज़हार वो भी करते हैं।जो सच में प्यार ही नहीं करते।
ये सारी बातें प्रिया के दिमाग में चल रही थी।
प्रिया का डर जायज़ था ,ये समझते हुए वीर ने बड़े प्यार से फिर समझाया।कि शायद इतनी जल्दी इज़हार करना,तुम्हें अच्छा नहीं लगा।पर क्या करूँ प्रिया,,, मेरी माँ कहती है। शुभ काम में कभी देर नहीं करनी चाहिए।इसलिए मैंने सब कुछ आज ही कह दिया।
प्रिया ने कहा- आपको पता है,, ये सुनना.... मेरे लिए एक सपना जैसा था,,आपने खुली आँखों से उन्हें पूरा कर दिया।मुझे भरोसा है आप पर,,,पर.....मैं अब तक सिर्फ़ आपको सोचकर ही बोहोत खुश हूँ।आपको पा कर ,,,आपको खोने का दर्द मुझे नहीं चाहिए।ये सुनकर वीर ने कहा-मुझे पता है,,, कि तुम मुझे काफ़ी पहले से पसन्द करती हो और आज तुम्हारी ये बातें जानकर मुझे तुमसे और भी ज़्यादा प्यार हो गया।मैं भी तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता।
आज ,अभी मैं तुमसे अपनी ज़िंदगी की सारी बातें बताना चाहता हूँ।क्योंकि मैं तुम्हें...