...

5 views

अन्नदान
क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे बड़ा गुनाह क्या है??
कोई कहेगा चोरी करना
कोई कह सकता है झूठ बोलना,धोखा देना
और ऐसे ही इस फेहरिस्त में एक के बाद एक
गुनाह जुड़ते जाएंगे।
लेकिन दोस्तों,जो मैं आज आपसे साझा करने जा रही हूं यकीकन आप सब मुझसे सहमत होंगे कि दुनिया में सबसे बड़ा गुनाह है खाने की चीज़ें बर्बाद करना, मतलब खाद्य पदार्थ को फेंकना या उनका अनादर करना। हम सब ये भलीभांति जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कई ग़रीब देश हैं जहां पर लोगों के पास खाने के लिए दो वक़्त का खाना तक नसीब नहीं होता। हमने हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, ऐसे कई लोगों को भुखमरी से मरते देखा है। बच्चे अक्सर ऐसे में कुपोषण...