मम्म
नमस्ते दोस्तों मैं आप लोगों से एक
बात साझा करना चाहता हूं ,जो कि
मेरे ही साथ और मेरे ही रेस्टोरेंट में हुआ
बात उन दिनों की हैं जब रेस्टोरेंट में कोई
भी स्टाप नहीं आया था तो मैं खुद ही ऑर्डर
लेने जा पहुंचा और उस दिन जो हुआ मेरे साथ
मतलब मैंने पहली बार उस चीज को महसूस किया की पहले हम लोग इंसान हैं ,
मैं कहना ये चाह रहा हूँ की जैसे उस बच्चे ने
अपनी माँ से पानी को मम्म कह कर सम्भोधित
किया मुझे बेहद अच्छा लगा।।
मेरे रेस्टोरेंट में एक दिन मुस्लिम मोहतरमा आयीं
और उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।
जब मैं ऑर्डर लेकर उनके पास पहुंचा तो एक
बेहद खूबसूरत सा आवाज मेरे कानों तक आ पहुंचा बच्चा मम्म (पानी) अपने माँ से मांग रहा था
तभी मुझे लगा की बच्चा किसी भी मजहब का हो
भारत का हर बच्चा पानी को मम्म ही कह कर सम्बोधित करता हैं,और ये बात मुझे उस दिन समझ में आया।
बात साझा करना चाहता हूं ,जो कि
मेरे ही साथ और मेरे ही रेस्टोरेंट में हुआ
बात उन दिनों की हैं जब रेस्टोरेंट में कोई
भी स्टाप नहीं आया था तो मैं खुद ही ऑर्डर
लेने जा पहुंचा और उस दिन जो हुआ मेरे साथ
मतलब मैंने पहली बार उस चीज को महसूस किया की पहले हम लोग इंसान हैं ,
मैं कहना ये चाह रहा हूँ की जैसे उस बच्चे ने
अपनी माँ से पानी को मम्म कह कर सम्भोधित
किया मुझे बेहद अच्छा लगा।।
मेरे रेस्टोरेंट में एक दिन मुस्लिम मोहतरमा आयीं
और उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।
जब मैं ऑर्डर लेकर उनके पास पहुंचा तो एक
बेहद खूबसूरत सा आवाज मेरे कानों तक आ पहुंचा बच्चा मम्म (पानी) अपने माँ से मांग रहा था
तभी मुझे लगा की बच्चा किसी भी मजहब का हो
भारत का हर बच्चा पानी को मम्म ही कह कर सम्बोधित करता हैं,और ये बात मुझे उस दिन समझ में आया।