...

5 views

श्राद्ध
(पित्र पक्ष अमावस्या 14 अक्टूबर 2023)

14 अक्टूबर को हमारे पूर्वजो की विदाई का दिन है हमारे पित्र 15 दिन धरती पर रहते है और अमावस्या को अपने अपने लोक को पहुच जाते है जो उनको हमारे द्वारा वस्तु की प्राप्ति होती है वो उनसे संतुष्ट होकर हमको आशीर्वाद देते है हमारे वंश की रक्षा करते है अपने पूर्वजो को याद करने से ही उनको अपनी परेशानी बताने से ही हमारी बहुत सी तकलीफ दूर हो जाती है हमारे पितृर ईश्वर से प्राथर्ना करते है हमारे वंश पर कभी कोई परेशानी नही आए और हमअपने जीवन मे सुख सम्पति संतान से संतुष्ट रहे
जो भी अपने पित्र का श्राद्ध नही कर पाए है या किसी कारण के उनका कोई श्राद्ध छूट गया है या हमको किसी अपने पूर्वज की तिथि याद नही है वो अमावस्या को उनका श्राद्ध कर सकते है जिससे उनको तृप्ती मिल जाएगी और वो संतुष्ट हो जाएंगे
हमारे ऊपर आने वाली परेशानी को हमारे पूर्वज अपने ऊपर ले लेते है और हमे किसी चीज़ की कमी नही होने देते
आप अमावस्या को सच्चे और साफ मन से उनको याद करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करे
घर के ब्राह्मण को बुलाकर उनको खाना खिलाय और अपने मन मे यह भाव रखे जब ब्राह्मण देव खाना खा रहे हो कि हमारे पूर्वज ही खाना खा रहे है
उनको वस्त्र दक्षिणा देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले और ऐसे भाव रखे हमारे पितृ देव की विदाई हो रहे है
आपको ऐसा करने से अपने पितरों का आशीर्वाद मिलेगा
जो चीज़ भी पित्र पक्ष की अमावस्या पर आप ब्राह्मण को दान स्वरूप चीज़ देंगे वो आपके पित्रो को पहुचेगी इसलिए आज के दिन ब्राह्मणों को कुछ न कुछ दान स्वरूप जरूर दीजिये और मन मे यह भाव रखिये यह भेंट हम अपने पितरों को समर्पित कर रहे है आप इनको स्वीकार करे और हमारे परिवार की रक्षा करे हमारी संतान पर कभी कोई परेशानी नही आए आप हर परेशानी से उनकी रक्षा करे





#myphotography #story #Hindi #writcoapp #writcostory #writco