...

3 views

कोई अपना
दोपहर का समय था एक बूढा आदमी चिलचिलाती धूप में पैदल राहों पर निकल पड़ा था उसे देखने वाला कोई भी ना था उसके चेहरे पर एक भावनात्मक छवि अंकित हो रही थी और वह किसी एक अपनी की तलाश कर रही थी मगर उसकी तलाश काश पूरी हो जाती है ऐसा उसे दिखाई नहीं दे रहा था। क्योंकि आज उनके बच्चों ने ही उन्हें घर से बाहर कर दिया था?

अभी वह कुछ दूर ही निकला था कि सामने से एक चमचमाती हुई गाड़ी सामने आ करके रुक गई। उसमें से 26 साल का एक युवक बाहर आया और उस बूढ़े आदमी के...