...

1 views

चीची चिडिया की सूझबूझ😊❤️
आज एक छोटी की कहानी...
शायद पढ़ने के बाद लगे आपलोगो को अरे ये तो सुनी थी😆😆

कोई ना,फिर से एक बार पढ़ के अच्छा ही लगेगा,आपलोगों को😊🙏

तो सुरुआत वहां से हुयी,जहां चीची चिड़िया रहती थी।अरे चीची लगता है,इस बार फिर तुम्हे नया घोसला बनाना पड़ेगा,कुकु कौआ ने कहा।
क्या करूँ भैया,ये जगु हाथी की टोली बहुत बदमाश है,जब तालाब का पानी खत्म हो जाता है,
झरने का पानी पीने इसी रास्ते से जाते है,और रास्ते में आने वाले चीज़ों को बरबाद कर देंगे है।

मैं तो तंग आ गयी हूं, क्या हम मिलकर कुछ नही कर सकते,कुकु बोला,हम इतने छोटे है,जगु हाथी के सामने क्या कर सकते है।कुकु कौआ बोला।

लेकिन इस बार चीची चिड़िया ने दो अंडे दिए थे,मुझे अपने बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा।पिछले बार मेरे अंडे भी टूट गए थे,लेकिन इस बार मैं जगु हाथी को सबक जरूर सिखाऊंगी।।

समन वन में सबसे ज्यादा होशियार हिमु उल्लु था,चीची उसके पास जाकर अपनी सारी बातें बताती है,कुछ देर सोच विचार के बाद हिमु उल्लु कहता है,ठीक है,सारे जानवरो को बुलाओ,विचार विमश के बाद हम निर्णय लेंगे।

चीची चिड़िया कुकु कौआ को सारी बातें बता दी,कुकु ने पूरे समन वन में इस बात को फैला दिए की हिमु उल्लु ने बैठक बुलाई है।

सारे जानवर कहे अनुसार समय पर आ गए,सबने अपनी अपनी बात रखी।सब जानवर जगु हाथी से परेसान थे,किसी के घर तोड़ देते तो किसी के सामान फेंक देते,सारे पेड़ पौधों को बर्बाद कर देते थे,बहुत सारी पंछियो का घर नष्ट कर दिया था।
इसलिए सब एक जुट हो गए,सब ने अपनी अपनी बात रखी।

तभी केकड़ों का सरदार ललु ने कहा, हम सब भी परेसान है,हमे जगु हाथी रौंदते हुए आगे बढ़ जाते है,हमने बहुत सारे साथीओ को खोया है,बदला लेने में हम भी मदद करेंगे।

लेकिन हमें एक बार फिर जगु हाथी को समझा कर देखना चाहिए,शायद इस बार हमारी बात मन जाये,सामने वाले रास्ते से वो जाएंगे तो हमारे इस रास्ते में नुकसान नही होगा।।

सबसे बात मन ली।हिमु उल्लु ने योजना बनायी,योजना केअनुसान जब हाथी उस रास्ते पर आने लगे,तो सबने उन्हें होने वाले नुकसान के बारे बताया।
सबने अपनी तकलीफे बतायी,पर हाथियो ने उनकी एक ना सुनी,सब तोड़ते कुचलते आगे जाने लगी,बहुत नुकसान होने लगा।

जानवरो ने फिर हिमु उल्लू से कहा, अब हम क्या करे।हिमु ने ललु केकड़ा से कहा, अब वही करो,जो हमने सोचा था,कहे अनुसार जब जगु हाथी अपनी टोली के साथ पानी पीने के लिए सूंड पानी में डाला, सब केकड़े उनके सूंड में जाकर काटने लगे,अब सब हाथियो का बुरा हाल हो गया,अपने सूंड को जोर जोर पटकने लगे,पर केकड़े उन्हें काटते जा रहे थे।अब जोर जोर से चिल्ला कर कहने लगे हमे माफ़ कर दो,हमे माफ़ कर दो।

अब से हम ऐसा कभी नही करेंगे,पर जानवर सारे उसकी बातों पर यकीन नही कर पा रहे थे।

पर हिमु उल्लू के कहने पर ललु केकड़े ने काटना छोड़ दिया।सारे हाथियो ने सभी जानवरो से माफ़ी माँगी।।सबने माफ़ कर दिए,सब टूटी घरो को बनाने में हाथियो ने मदद की।
और अब झरने के पानी के लिए दूसरे रास्तो को उपयोग किया।
इस तरह अपनी सुझबुज से चीची चिड़िया ने जगु हठी की टोली को सबक सिखाया।

अब सारे जानवर मिलकर रहने लगे।😊😊

© roshni🙃