...

1 views

चीची चिडिया की सूझबूझ😊❤️
आज एक छोटी की कहानी...
शायद पढ़ने के बाद लगे आपलोगो को अरे ये तो सुनी थी😆😆

कोई ना,फिर से एक बार पढ़ के अच्छा ही लगेगा,आपलोगों को😊🙏

तो सुरुआत वहां से हुयी,जहां चीची चिड़िया रहती थी।अरे चीची लगता है,इस बार फिर तुम्हे नया घोसला बनाना पड़ेगा,कुकु कौआ ने कहा।
क्या करूँ भैया,ये जगु हाथी की टोली बहुत बदमाश है,जब तालाब का पानी खत्म हो जाता है,
झरने का पानी पीने इसी रास्ते से जाते है,और रास्ते में आने वाले चीज़ों को बरबाद कर देंगे है।

मैं तो तंग आ गयी हूं, क्या हम मिलकर कुछ नही कर सकते,कुकु बोला,हम इतने छोटे है,जगु हाथी के सामने क्या कर सकते है।कुकु कौआ बोला।

लेकिन इस बार चीची चिड़िया ने दो अंडे दिए थे,मुझे अपने बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा।पिछले बार...