...

7 views

आवारा जानवरों का डर एक गलती जान पर भारी
योगीराज के राज में एक समस्या किसान के लिए सबसे ज्यादा है वह है आवारा जानवरों की समस्या यह समस्या अपने पैर फैलाई पड़ी है
इसी समस्या से निजात पाने की के लिए किसान अपनी फसल बचाने के लिए नई-नई तरीके अपना रहे हैं जिससे वह अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचा सकें
रात रात भर जाग जाग कर किसान अपनी फसलों को आवारा जानवरों से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उनकी यह कोशिश ना कामयाब दिखाई पड़ती है
इसी के चलते कई किसान अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं
ऐसा ही हादसा एक गांव में हुआ
जहां एक किसान का लड़का अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ वायर लगा देता है लेकिन जानवर फिर भी उस वायर को तोड़कर उसके खेतों में घुस कर सारी फसल नष्ट कर देते हैं
वह जानवरों से इतना परेशान हो जाता है की गुस्से में आकर वह खेत के चारों तरफ बिजली का तार लगाकर लाइट का संचार कर देता है
रात में 12:00 बजे के आसपास खेतों में करंट का संचार दौड़ा देता था जिससे कि जानवर उसकी खेत में घुस ना सके और वह निश्चिंत होकर अपने घर चला जाता था
कुछ दिनों के बाद एक रात की बात है की वह अपने खेत पर रखवाली के लिए लेटा था लेटे लेटे उसे नींद आ गई
तभी अकस्मात बारिश होने लगी वह नीद से जागकर हड़बड़ाहट में गलत दिशा में दौड़ पड़ा जिधर उसने बिजली का वायर लगा रखा था
वहीं पर खेत में ही उसने बैठने के लिए मेहरा बना रखा था जिस पर लगा बल्ब बारिश की बूँदों की वजह से खराब हो गया था
जिससे उसको लगा कि लाइट चली गई है
पर बिजली का संचार तारों में हो रहा था
बल्ब को न जलता देख उसने बिजली के तार को पकड़ कर पास के एक मंदिर की छांव में जाकर बैठ जाता हूं जिससे की बारिश से बच जाऊं तार को पकड़ते ही उसको बिजली का करंट लग जाता है और वह बिजली के तार से ही चिपक कर रह जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है
आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाने की चक्कर में
वह यह भूल कर बैठता है जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है
एक ही रात में हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है
एक ही रात में एक ही परिवार में पांच जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं
क्योंकि वह उस घर का सबसे बड़ा लड़का था
जो पूरे घर का भरण पोषण करता था
क्योंकि कुछ समय पहले उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया था
जिससे पूरे परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उसके सिर पर आ पड़ा था
अपना अपनी बीवी दो बच्चों का पालन पोषण
अपनी मां और छोटे भाई की जिम्मेदारी बहुत खूब ही निभा रहा था
इन आवारा जानवरों के कारण एक हंसता खेलता परिवार टूट कर बिखर गया
सभी किसान लोगों से निवेदन है कभी भी ऐसी गलती ना करें आपकी एक भूल आपकी आपके परिवार की खुशियों को नष्ट कर देती है!!
© Mamta