जमीन (भाग -४-)
मन में लिए गए फैसले के मुताबिक, रामानुज ने कोर्ट में जमीन के अपने हिस्से के लिए याचिका डाल दी। मां और बहन सारिका ने बहुत मना किया था,किंतु उसने अपनी मां और सारिका को समझा दिया था कि कोर्ट का खर्च वह होम ट्यूशन से मिले पैसों से वहन करेगा जिस पर दोनों मान गये थे। इसलिए उसने शहर के नामी-गिरामी वकील ओम प्रकाश मिश्रा को पूरे केस के लिए चुना था।
याचिका की पहली सुनवाई सोमवार को होनी थी।
आज बुधवार था।सारिका कार्यालय पहुंच गई। जमीन से संबंधित फाइल जिला अधिकारी के कार्यालय से टिप्पणी द्वारा उसके आफिस भेज दी गई थी जो उसे आज प्राप्त हुई। उसने फाइल पर ...
याचिका की पहली सुनवाई सोमवार को होनी थी।
आज बुधवार था।सारिका कार्यालय पहुंच गई। जमीन से संबंधित फाइल जिला अधिकारी के कार्यालय से टिप्पणी द्वारा उसके आफिस भेज दी गई थी जो उसे आज प्राप्त हुई। उसने फाइल पर ...