...

6 views

मैं, टीपू और परी- भाग-४…..
पापा जी मुझे घर ले आयें और मम्मी से कहने लगे तुम इसको बिगाड़ कर रखा है। आज कल यह ज़्यादा ही उछलने लगा है और यह एक कुत्ते के बच्चे को देख कर उछल रहा था तुम लोगो को पता है मुझे कुत्ते नहीं पसंद और एक तो वो लोग नये आये है । और ऊंपर से इस की मस्ती अच्छा है के वो मेरे दोस्त है। अगर कोई और होते तो इसकी वही डुलाई होती आज! पापा जी बहुत बोले और कमरे में चले गये, मम्मी भी पीछे पीछे चली गई…
मैं भी पीछे पीछे गया और देखा पापा-मम्मी दोनों रो रहे थे...