HIV
जिंदगी में कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं ।जिनका कोई हल नही होता हैं । ये समस्या या तो जाने अनजाने में हमारे द्वारा बन जाती या फिर जानबूझकर हम बना देते हैं । लेकिन ऐसा नही है कि समस्या का किसी सीमा तक हल ना हो लेकिन हम समाज के डर से किसी को बता नही पाते हैं । ऐसी ही हमारी आज की कहानी हैं HIV................ निशांत जो कि मुम्बई के एक बड़ी सी बिल्डिंग में एक फ्लैट में रहता था । उसकी फैमिली में कोई नही था । दोस्त के नाम पर कुछ गिने चुने लोग रहते थे । निशांत एक अच्छी कंपनी में जॉब करता था। सैलरी भी अच्छी थी । लेकिन निशांत थोड़ा रंगीन मिजाज का था लेकिन काम के प्रति संजीदा रहता था । टाइम पर आफिस जाना बापस घर आ आना। फिर अपने लिए खाना बनाना घर की साफ सफाई सब टाइम पर करता था । लेकिन कुछ दिनों से बह आफिस नही जा रहा था ।...