तीसरी बकरी की खोज ...
तीसरी बकरी की खोज ...
एक शहर में दो मित्रों को मजाक सूझा।
तीन बकरियों को पकड़ा और उनपर 1, 2, और 4 नं लिख दिए..
बकरियों को अपने स्कूल की बिल्डिंग में रात में खुला छोड़ दिया..
सुबह जब अधिकारी स्कूल आए, तो उन्हें कुछ बदबू आई।
उन्हें प्रवेश द्वार के पास बकरियों की लीद दिख गई ।।
उन्हें समझ आ गया कि कुछ बकरियां बिल्डिंग के अदंर आ गई हैं..
हर जगह खोज शुरू कर दी गई..
उन्हें तीनों बकरियां मिल गई.
उनके नं 1, 2, और 4 थे..
पर लोग इस बात से चिंतित हो उठे कि आखिर बकरी नंबर 3 कहां है..
उन्होंने बाकी बचा दिन 3 नंबर को ढूंढने में बिता दिया..
स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी...
टीचर, सहायक, कैंटीन -कर्मचारी सब बकरी नं 3 को ढूंढते रहे...
हममे से अधिकतर नं 3 खोजने में शेष जीवन ब्यर्थ करने में लगे हैं....भटकने में लगे है
जो है ही नही....।।
© maahi
एक शहर में दो मित्रों को मजाक सूझा।
तीन बकरियों को पकड़ा और उनपर 1, 2, और 4 नं लिख दिए..
बकरियों को अपने स्कूल की बिल्डिंग में रात में खुला छोड़ दिया..
सुबह जब अधिकारी स्कूल आए, तो उन्हें कुछ बदबू आई।
उन्हें प्रवेश द्वार के पास बकरियों की लीद दिख गई ।।
उन्हें समझ आ गया कि कुछ बकरियां बिल्डिंग के अदंर आ गई हैं..
हर जगह खोज शुरू कर दी गई..
उन्हें तीनों बकरियां मिल गई.
उनके नं 1, 2, और 4 थे..
पर लोग इस बात से चिंतित हो उठे कि आखिर बकरी नंबर 3 कहां है..
उन्होंने बाकी बचा दिन 3 नंबर को ढूंढने में बिता दिया..
स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी...
टीचर, सहायक, कैंटीन -कर्मचारी सब बकरी नं 3 को ढूंढते रहे...
हममे से अधिकतर नं 3 खोजने में शेष जीवन ब्यर्थ करने में लगे हैं....भटकने में लगे है
जो है ही नही....।।
© maahi