लुटेरी वास्तविकता
बहुत समय तक प्यासा रहने पर पानी की बूंद जैसे प्यासे व्यक्क्ति को मीठी प्रतीत होती है ,जिस प्रकार नेत्रहीन को नेत्र मिल जाएँ,जैसे किसी जख्मी को मरहम सा मिला हों एसा ही कुछ महसूस हो रहा था महत्व को ,अचानक उसका जीवन जैसे एक मनमोहक खुशबु से भर गया हों , महत्व के लिए अनायास ,अचानक हुआ यह परिवर्तन अत्यधिक लुभावना था अभी महत्व कुछ देर ही इस उमंग भरी हवा में सांसें ले ही रहा था की उसने कानों में रुदन स्वर सुना ,महत्व जैसे ही...