...

5 views

दूरियां धरी रह गई जब मोहब्बत गहरी हो गई
बाते बाते बस बाते बहुत पसंद हैं मुझे ये मुझे तब पता चला जब तुम मिले क्योंकि इससे पहले कभी किसी लड़के से इतनी बाते नहीं की इतना खुलकर नहीं रहीं
हम ज्यादा बाते तो नहीं करते लेकिन करते थे बहुत एक दिन बात न हों तो मेरा पारा चढ़ जाता
वो मुझे प्यार से समझाता की जान समझा कर ना यार time नहीं मिला कल वरना मैं तेरे से बात करे बिना रहता हूं क्या कभी
मगर मैं तो उस से एक पल खुद को दूर नहीं समझती और दिन भर इंतजार में रहती थी की अब...