...

4 views

राम ! राम ! सुदामा जी!
सुदामाजी को गरीबी क्यों मिली।आज तक आपको ये जानकारी नहीं होगी कि सुदामा जी गरीब थे तो क्यों
सब से निवेदन है कि इसे ध्यान से पढ़ें
सुदामा को गरीबी क्यों मिली:::

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अगर अध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो सुदामा जी बहुत धनवान थे। जितना धन उनके पास था किसी के पास नहीं था ।
लेकिन अगर भौतिक दृष्टि से देखा जाये तो सुदामाजी बहुत निर्धन थे ।
आखिर क्यों ::::::::

:::::::::::::::::::

एक ब्राह्मणी थी जो बहुत गरीब निर्धन थी। भिच्छा माँग कर जीवन यापन करती थी। एक समय ऐसा आया कि पाँच दिन तक उसे भिच्छा नहीं मिली वह प्रति दिन पानी पीकर भगवान का नाम लेकर सो जाती थी।





छठवें दिन उसे भिच्छा में दो मुट्ठी चना मिले । कुटिया पे पहुँचते-पहुँचते रात हो गयी। ब्राह्मणी ने सोंचा अब ये चने रात मे नहीं खाऊँगी प्रात:काल वासुदेव को भोग लगाकर तब खाऊँगी ।

यह सोंचकर ब्राह्मणी चनों को कपडे में बाँधकर रख दिया। और वासुदेव का नाम जपते-जपते सो गयी ।
देखिये समय का खेल:::
...