...

1 views

शर्तिया चंदन
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
आनंद इस बार उसकी शर्त मान लिया और ये कहते हुए उससे कहने लगा की यदि व(चंदन)ो शर्त को जीत जायेगा तो मैं उसकी गुलामी करूंगा और उसे अपना गुरु के रूप में देखूंगा
चंदन ये सब सुनकर और उत्साह से भर गया और हैं हैं कर लिया।शायद चंदन इस बात से अनजान था की जीस बड़ी हवेली के बगीचे से उसने दस आम तोड़ लाने की शर्त लगाई है।उस हवेली में दो अलग अलग पहरेदार के रूप में हमेशा वहां पर मौजूद रहते है।पहला पहरेदार शेर है जो वहां पर अपना निवास बनाकर हमेशा रहता है और वहां पर जाने वाले हर उस जीव को अपना आहार बना लेता है जो उसके खाने के मेनू में शामिल है।चंदन जैसे ही बगीचे के अंदर प्रवेश करेगा शेर को उसकी भनक लग ही जायेगी और शेर चंदन को किसी भी हाल में ढूंढ ही लेगा और मारकर खा जायेगा।
मन लो किसी तरह से चंदन उस शेर को चकमा दे भी दिया तो वो कोबरा सांपों का झुंड जो...