...

8 views

पसंदीदा रंग
तुमने पूछा था
मुझसे मेरा पसंदीदा रंग
और जब उस शाम रेस्टोरेंट में
मेरा हाथ थाम कर देखा था तुमने
मेरे नेलपोलिस का रंग
और कह बैठे थे थोड़ी उत्सुकता में
आहा! फेवरेट कलर की नेलपोलीस
उस वक्त थोड़ा,असहज हो गई थी
और खीच लिया था मैने अपना हाथ।
वो हमारी...