...

4 views

मेरा मैं
मेरा मैं 34 वर्ष का होने को है, 34 वर्ष स्वाहा हो गये, मैं की छाया मै
मौन हूँ,नींदे बैरी हुई हैं, साधना मै जाता हूँ तो, सांस लेना भूल जाता हूँ, अपने विचारों के जाले मै उलझ जाता हूँ,मरते मरते याद आता है सांस भी लेनी होती है,बंदगी भी जिंदा रहते पहले मारती है,दिल्ली सस्ती शराब के...