...

18 views

हमारी प्रेम कहानी भाग 3
अगले दिन
भोले भैया देखो निशा , आप थोड़ी देर रुकों मैं अभी आया ।
हाय! बहुत बहुत बधाई हो, पहचाना ।
अरे श्यामा तुम यहां , कैसे ?
बस यू ही ,
ओर सुना क्या करता है आज- कल ।
कुछ खास नहीं।
ओये श्यामा आ जा लेट हो रहे है।
आया ।
अच्छा ठीक है क्या तुम मुझे कल दोपहर को तालाब पर मिल सकती हो ।
कल , ठीक हैं ,पर मैं ज्यादा इंतजार नहीं करूंगी जल्दी ही आ जाना ।
बाय !
क्या हुआ ?
कल मिलने को बुलाया हैं।
तुझे क्या लगता है आएगी वह ।
जी , बिल्कुल ।
देखते है कल ।
बस तुम चाचा जी को मत बताना।
क्या बहाना बनाएगा दुकान नहीं आने का ।
वह मैं देख लूंगा ।
जैसी तेरी मर्ज़ी ।...............
अरे श्यामा अभी तक तैयार नहीं हुआ ।
जी चाचा आज दुकान नहीं चल रहा ।
क्यों ? कुछ काम है।
हाँ ।
चल रुक जा पर काम पुरा होने बाद आ जाना ।
जी , चाचा
माफ करना मेरे पास ज्यादा समय नहीं है फटाफट बोल क्या काम हैं ।
वह जग्गू दादा ने कुछ रुपये लिए थे वापस नहीं दे रहे , क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो ।
मैं क्या मदद कर सकती हूँ ।
मेरे पास एक तरीका है ।
क्या ।
सुन .........................!
ठीक है , मैं चलती हूँ ।
बाय !
ओके बाय .......!
सुन कहा जा कर आयी है तेरे भैया कब से ढूंढ रहे है ।
जी वह भाभी मेरे कॉलेज का एक लड़का है अपने इसी गाँव में काम करता है उससे भैया ने बहुत सारे रुपये ले रखे हैं लेकिन वापस लौटा नहीं रहे हैं । उसने मुझे एक तरीका बताया है की इससे मेरे रूपये मुझे मिल सकते है अगर तुम मेरी मदद करो तो ।
कितने रुपये है ।
यही बीस से पच्चीस हजार ।
बस इतने से।
यह उनके लिए बहुत मोटी रकम है भाभी ।
मुझे नहीं लगता तुम्हारा यह तरीका काम करेगा।
क्यों ।
मैं अच्छे तरीके से जानती हूं तेरे भैया को ,वह ऐसा कभी नहीं करेंगे ।
वह मैं देख लूंगी। बस आपकी थोड़ी सी मदद मिल सके तो ।
मुझसे तो नही होगा यह सब कुछ ।
प्लीज मान जाओ ना ।
नहीं ।
प्लीज भाभी
नहीं एक बार बोल दिया ना मुझसे नहीं होगा तो नही होगा ।तुम जानो ओर तुम्हारा काम।
हेल्लो ।।
हा निशा बोल ।
भाभी ने मना कर दिया ।
पर क्यों ।प्लीज उन्हें मनाओ ना ।
मैंने बहुत कोशिक की लेकिन वह मना कर रही हैं । अब क्या करे ।
एक भाभी ही जो अपनी मदद कर सकती हैं ।
लेकिन मैं क्या करू , अब कुछ नहीं हो पायेगा । अच्छा सुन रूपये तुम्हारे है या फिर चाचा के ,सच बताना ।
चाचा के ।
क्या तुम मिल सकते हो ?
जरूर ।
आज वाले समय पर कल उसी जगह मिलना ।
ठीक हैं ।

हाय् ! माफ करना थोड़ी लेट हो गयी ।
काई बात नहीं , किस लिए बुलाया यहां ।
यह लो तुम्हारे रूपये ।
इतने रूपये तुम्हारे पास कहाँ से आये।
वह .......रहने दो ना, तुम तो चाचा जी लौटा देना । और कहना आज के बाद कोई भी समान बिना रुपये ना दे ।
बता ना रुपये कहा से आए ।
रहने दे ना ।
नहीं बताना पड़ेगा ।
अच्छा तो सुन कॉलेज के समय एक दिन मेरी हवाई जहाज में बैठने की काफी इच्छा हुई ।लेकिन सबने मना कर दिया इसलिए मुझे खर्चे के लिए जो रुपये मिलते उनमे से कुछ रुपये अपने इकट्ठा करने लगी ताकि अपनी इच्छा को पूरी कर सकूं । लेकिन तुम यह चाचा को देना मुझे बहुत खुशी होगी ।
ठीक हैं।

चाचा यह लो आपके रूपये जो जग्गू दादा ने लिए थे , मिल गये ।लेकिन
लेकिन क्या ?
मुझे कुछ रूपये चाहिए थे ,मैं आपके यहां काम करके सारे रूपये चुका दूंगा।
यह ले जा तुझे किसने मना किया ।
धन्यवाद चाचा ।
ख़ुश रह ।।
हेल्लो ! धन्यवाद श्यामा , लेकिन दो टिकिट ।
क्यों , जरूरत नहीं । अगर है तो फिर प्यारी सी स्माइल कर दो , प्यारी निशा



धन्यवाद
©kirankumawat