...

10 views

माँ बाप की मेहनत
बहुत सारे बच्चों की शिकायत होती है की उनके घर वाले बार बार पढ़ने को कहते है
और पापा भी बार बार पढ़ाई के लिए दबाओ डालते है मगर हमें इसके पीछे की वजह बहुत कम लोगों को पता होता है
हमारे पापा हमें इसलिए नहीं पड़ा रहे ताकी हमारे वजह से उनको जिंदगी के सारे अहसो आराम मिले यह अपने ख्वाब पूरा करें
हम लोग सोचते है माँ बाप नंबर नंबर करते रहते है यह हम से ज्यादा मेहनत करने को कहते है
इस पर बहुत सारे बच्चे मजाक बनाते है और हसते है यह कुछ लोग अपने माँ बाप से गुस्सा हो जाते है
मगर हम यह नहीं सोचते है की वह किसके लिए कहते है यह किसलिए कहते है
हमारे माँ बाप चाहते है की हम पड़ लिख कर बड़ा आदमी बने अच्छी नौकरी करें यह कोई बेहतर काम करें
वह अपने बच्चों को वो सारी तकलीफ मैं नहीं देखना चाहते है जो उन्होंने अपनी जिंदगी मैं देखी है
हमारे माँ बाप नहीं चाहते की मेरा बेटा रिक्शा चलाये यह कड़ी धुप मैं हमारी तरहा कोई मेहनत करें उसकी जिंदगी मैं कोई परेशनी आये जैसे हम झेल रहे है
इसलिए वह हमें इतनी मेहनत करके पढ़ते है
हम उन्हे अभी शयाद नहीं समझ पा रहे है मगर एक वक़्त एसा आएगा जब हम उनकी बातो को याद करेंगे इसलिए अपने माँ बाप को गलत ना समझें और पढ़ाई करें और अपने सपने को पूरा करें और अपने माँ बाप के सपने को भी पूरा करें
धन्यवाद