...

14 views

मानो या ना मानो
मैं आज आप सबको एक हॉरर स्टोरी के बारे में बताने जा रही हूं बात कुछ ऐसी है कि मैं लाहौल स्पीति मैं रहती हूं और यहां सर्दियों में 6 महीने बर्फ रहती है इसी कारण और यह बाकी राज्य से कट जाता है कभी-कभी तो यहां लाइट भी नहीं होती है यह बात है (फरवरी 2000 )की उस वक्त में (2क्लास) में पढ़ती थी और हम रातों को शोर मचाते रहते थे खेलते रहते थे और तंग करते थे लोगों को नाना जी ने सारे बच्चों को इकट्ठा किया और एक भूतिया कहानी बताइए ! क्या आप लोगों ने दंत कहानियों के बारे में सुना है इन कहानियों में कितनी सच्चाई होती है क्या वह सच में होते हैं क्या वह हमारे आस पास रहते हैं ऐसे अनेक विचार मेरे मन में आ रहे थे तब नानाजी ने एक कहानी सुनाई जब नाना जी छोटे थे उस वक्त उनके पड़ोस के घर में एक अजीब सी घटना हुई वह एक महिला थी जिन्होंने अपने आप को फांसी दे दी थी और उन्होंने सुसाइड कर लिया था अकसर नाना जी को उनके घर में लड़ाई करने का शोर-शराबा सुनाई देता था रोज लड़ाई झगड़े से तंग होकर उस घर की औरत ने अपने आप को फांसी दी गई थी और वह औरत मर गई और बाकी लोगों का कहना था कि वह औरत अभी भी अपने घर के पास दिखाई देती है एक सफेद चादर ओढ़ के अपने घर के आस-पास घूमती रहती है क्या उसकी कुछ इच्छाएं अधूरी रह गई थी कभी-कभी तो अपने घर वालों को भी नजर आती थी और उस घर में चलने फिरने का शोर-शराबा सुनाई देता था और कभी-कभी वह घर का काम करते हुए नजर आती थी इस डर से उनके घर वालों ने वह घर छोड़कर दूसरे घर में रहने लगे यह सब सुनकर मुझे बहुत डर लगा यह महज एक आंखों का धोखा था अनपढ़ता की कोई निशानी थी क्या फैलाए हुए अफवाह था डर के मारे हम सब ने शोर मचाना बंद कर दिया और चुपचाप सो गए|