घूंघट
आज ही फेसबुक के एक वीडियो में कोई महाशय अपनी राजपूती आन-बान-शान पर न जाने क्या-क्या ज्ञान दे रहे थे, उनका मुख्य मुद्दा यह था कि आज जो पुरुष एनिवर्सरी या जन्मदिन इत्यादि पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हैं या उनकी फोटो डालते हैं, यह उनकी राजपूती शान के खिलाफ है,उन्होंने तो अभद्र टिप्पणियों का हवाला दें, इस तरह की शेयरिंग को मर्यादाहीन ही घोषित कर दिया !
सच कहूं तो विचारणीय विषय यह है कि इस शेयरिंग में बुराई क्या है आखिर ?? यदि अभद्र टिप्पणियों की संभावना? तो इसमें प्रथम दृष्टया तो टिप्पणीकर्ता को उचित जवाब देना हुआ न, या आगे से इस तरह की हरकतें ना करने की चेतावनी देना हुआ। इसके अतिरिक्त भी, बेचारे सोशल मीडिया पर, टिप्पणी हटाने, ब्लॉक जैसे विकल्प भी उपलब्ध तो है। और यदि, कोई पढ़ भी लें, तो इसमें एक सामान्य समझ रखने...
सच कहूं तो विचारणीय विषय यह है कि इस शेयरिंग में बुराई क्या है आखिर ?? यदि अभद्र टिप्पणियों की संभावना? तो इसमें प्रथम दृष्टया तो टिप्पणीकर्ता को उचित जवाब देना हुआ न, या आगे से इस तरह की हरकतें ना करने की चेतावनी देना हुआ। इसके अतिरिक्त भी, बेचारे सोशल मीडिया पर, टिप्पणी हटाने, ब्लॉक जैसे विकल्प भी उपलब्ध तो है। और यदि, कोई पढ़ भी लें, तो इसमें एक सामान्य समझ रखने...