एहसास
लगातार 1 घंटे से बारिश हो रही थी लेकिन रात के सुनसान से
बस स्टॉप पर एक लड़की खुले आसमान के नीचे बैठी थी एक बस आकर उस बस स्टॉप पर रूकती है और कुछ लोग उससे बाहर आते हैं उनमें से एक व्यक्ति उस लड़की के सामने आकर रुक जाता है । लड़की ने अपने नजरे ऊपर उठाई पर उसे सब धुंधला दिख रहा था अगले ही पल वह बेहोश हो गई।
जब उसे होश आया सुबह हो चुकी थी , उसने खुद को अपने ही कमरे में पाया कुछ देर की खामोशी के बाद वह अपने कमरे से बाहर निकली उसका घर पूरा खाली था कोई भी नहीं था और किसी को होना भी नहीं चाहिए था पर शख्स कौन था जो उसे कल रात घर वापस लाया। जबसे उसे जिंदगी की कड़वाहट का सामना करना पड़ा ,अपने ही लोगों से मिले जख्मों से वो बिखर गई खैर उसकी जिंदगी में अब अकेलेपन के सिवा कुछ नही था ,यह अकेलापन उसे अंदर से खाए जा रहा था । उसे बचपन से किसी के साथ होने का अहसास और किसी की कमी खल रही थी ।
आज शाम वह अपने घर से बाहर निकली पर मार्केट की भीड़ भरे रास्ते को छोड़कर दूसरी ओर जंगल की ओर चल पड़ी लंबे-लंबे पेड़ों से भरे रास्ते में पहाड़ों में बादलों से छिपता हुआ सूरज और पक्षियों की आवाजों से भरा वातावरण उसमें जान भर रहा था । डूबते हुए सूरज का पीछा करते-करते वह रास्ते पर आगे बढ़ती रही और सूरज डूब गया उसने अपने आप को जंगल के किनारे से बहुत दूर पाया पर पास ही बहती नदी की...
बस स्टॉप पर एक लड़की खुले आसमान के नीचे बैठी थी एक बस आकर उस बस स्टॉप पर रूकती है और कुछ लोग उससे बाहर आते हैं उनमें से एक व्यक्ति उस लड़की के सामने आकर रुक जाता है । लड़की ने अपने नजरे ऊपर उठाई पर उसे सब धुंधला दिख रहा था अगले ही पल वह बेहोश हो गई।
जब उसे होश आया सुबह हो चुकी थी , उसने खुद को अपने ही कमरे में पाया कुछ देर की खामोशी के बाद वह अपने कमरे से बाहर निकली उसका घर पूरा खाली था कोई भी नहीं था और किसी को होना भी नहीं चाहिए था पर शख्स कौन था जो उसे कल रात घर वापस लाया। जबसे उसे जिंदगी की कड़वाहट का सामना करना पड़ा ,अपने ही लोगों से मिले जख्मों से वो बिखर गई खैर उसकी जिंदगी में अब अकेलेपन के सिवा कुछ नही था ,यह अकेलापन उसे अंदर से खाए जा रहा था । उसे बचपन से किसी के साथ होने का अहसास और किसी की कमी खल रही थी ।
आज शाम वह अपने घर से बाहर निकली पर मार्केट की भीड़ भरे रास्ते को छोड़कर दूसरी ओर जंगल की ओर चल पड़ी लंबे-लंबे पेड़ों से भरे रास्ते में पहाड़ों में बादलों से छिपता हुआ सूरज और पक्षियों की आवाजों से भरा वातावरण उसमें जान भर रहा था । डूबते हुए सूरज का पीछा करते-करते वह रास्ते पर आगे बढ़ती रही और सूरज डूब गया उसने अपने आप को जंगल के किनारे से बहुत दूर पाया पर पास ही बहती नदी की...