...

51 views

मुझे आज writco की सीक्रेट बात पता चली। 😂
मेरे मोबाइल में कुल 15321 पिक्चर्स थे। तो इसलिए मैने सोचा इतने सारे पिक्चर्स तो अब मैं डिलीट नहीं कर सकता तो मैने सोचा एक मेमोरी कार्ड लू।😀 फिर मन में आया मेमोरी कार्ड के पैसे जायेंगे और ऊपर से टूट गया तो क्या फायदा। 😒
सब कुछ 2 सेकंड में खत्म हो जाएगा। 😵
उसके बाद मैने cloud storage का सहारा लिया।😉 लेकिन गूगल पर सर्च किया तो वहां बोहोत सारे cloud storage Services थी। 🙀 लेकिन उनमें से मुझे Google drive, Microsoft Onedrive, I drive, pCloud tursted लगी।😇 लेकिन अब यहां था और बड़ा पंगा। 😰 ये सभी पैसा मांग रहे थे।😭 Google drive 130 रुपए हर महीने के सिर्फ 100gb के लिए और 1300 रूपये हर साल के मांग रहा था।🙀 Microsoft का onedrive 1499 रूपये हर साल के मांग रहा था 😰 और बाकी के pCloud और Idrive भी पैसे मांग रहे थे लेकिन वो थोड़े सस्ते थे 😒 लेकिन मुझे सस्ते नही फ्री चाहिए थे।😆🤑😺
इसलिए मैने सोचा था इन सब का basic plan पर जाता हुं। तो Google drive फ्री 15gb दे रहा था जिसके साथ (Google Workplace) जैसे की Gmail, Google drive, Keep notes, Google photos इन सब के की storage भी इसी पर लिंक थी।😒 और onedrive तो सिर्फ 5gb free दे रहा था। और वो भी microsoft office 365 से लिंक था।😒 और Idrive और pCloud भी सिर्फ 10gb free de रहे थे। 😒

तो फिर दिमाग में खयाल आया की क्यो न Instagram की प्राइवेट id बनाकर उसमें सभी फोटोज़ डाल दूं। वैसे भी इंस्टा unlimited photo storage है 😺😂 और insta की कंटेंट पॉलिसी भी 100% safe थी।😺 लेकिन यहां भी प्रोब्लम!😑 इंस्टा पूरा फोटो अपलोड नहीं करने देता था और ऊपर से सिर्फ एक बार में 10 फोटो ही अपलोड कर सकते हैं। 😒 और इमेज भी कंप्रेस होती हैं।😰 मतलब ये सबसे बुरा था मेरे लिए। 😭 तो मैं अब Facebook की और बढ़ा। Facebook इमेज तो अपलोड करने देता था लेकिन इसकी कंटेंट policy बोहोत डेंजर थी कभी भी फोटो डिलीट करने की 😰 और ऊपर से इमेज कंप्रेशन। ये उपाय भी अच्छा नहीं लगा।😒 फिर आया मैं Telegram पर 🤑😂 जो की फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज का एकमात्र जरिया था अब मेरे लिए 😂 इसमें एक botfather का अकाउंट बनाकर जो चाहे अपलोड कर सकते है। 😒 लेकिन इसकी भी पॉलिसी facebook की तरह ही हैं। और ऊपर से download speed और upload speed बोहोत कम हैं। 😑 और end to end incription भी नहीं है 😭 इसका मतलब important documents Stored नहीं कर सकता।😑
तो अब दुनियां घूम कर cloud storage Services पर ही वापस लौट आना था।😒 Google drive सिर्फ वो भी 15gb के साथ। लेकिन मुझे अभी भी फ्री क्लाउड स्टोरेज चाहिए थी।😭 तो और एक आइडिया आया मैने सोचा क्यों न 25 Gmail account banau 😰😀🙀😆 हर एक में 15 gb free यानी की तकरीबन 375gb free mil जायेगी मुझे।😍😂 लेकिन यहां भी प्रोब्लम! गूगल सिर्फ एक मोबाइल number पर सिर्फ 4 Gmail account ही बनाने देता हैं।😑 तो मुझे और एक आइडिया आया क्यो न दूसरो के मोबाइल number लेकर खुद Gmail account बनाऊ।🤣
मैने ये भी किया लेकिन बनाते समय मुझे ये मालूम हुआ कि अगर लॉग इन करते समय जिसका मोबाइल नम्बर लिया था उसका mobile number मांगेगे तो मुश्किल पड़ जायेगी। 😑😰 तो मुझे और एक आइडिया आया 🙀 मैने अपने दोस्तो के मोबाइल नम्बर लेकर 25 Gmail account बना लिए और गूगल की सेटिंग में जाकर वो नंबर हटा दिए 😍 अगर बाद मे लॉग इन करना पड़ेगा तो मुझे अब उनका नंबर नहीं देना पड़ेगा सिर्फ Gmail और उसका पासवर्ड ही 🤣।😒 लेकिन अब मेरे पास 25 Gmail हो गए थे इसलिए हर एक Gmail का पासवर्ड याद रखना कठिन काम हैं। 😰 इसलिए अब मैं Password manager की और गया।🚶 यहां अच्छी बात ये थी कि मुझे यहां Bitwarden password manager मिल गया जो कि open source password manager और AES-CBC 256-bit encryption का था। यानी एकदम secure password storage.😍🏆 finally मुझे 250gb free online cloud storage मिल गई।😰🤣😍

तो व्रिट्को की सीक्रेट बात ये है की व्रिटको कभी भी फुल लेंथ वाला thumbnail नहीं डालने देगा क्योंकि वो अभी छोटी कंपनी है। हम जितने पिक व्रिट्को में अपलोड करेंगे उतने पैसे व्रिट्को को स्टोरेज के लिए लगेंगे।🤣 और तो और व्रिट्को इमेज भी बड़ी मात्रा में कंप्रेस करता है।
© $𝑎𝑟𝑡𝒉𝑎𝑘 ꣁ𝑎𝑢𝑡𓁹
#hindi #funny #comedy