...

6 views

बचपन का वादा
CHAPTER 16

फिर 𝟏 घंटे बाद क्लास में टीचर इंटर करते हुए बोलते हैं, गुड मॉर्निंग बच्चों।सारे बच्चे साथ में बोलते हैं गुड मॉर्निंग टीचर ।टीचर बोलते हैं तुम

लोग को पता होगा ही कल असाइ उपनमेंट जमा करने का आखिरी डेट है। कुछ बच्चे बोलते हैं सर हम लोग का अभी कंप्लीट नहीं हुआ है ।

आधा बचा हुआ है। तो सर बोलते हैं मुझे पता था कुछ बच्चों का कंप्लीट नहीं हुआ होगा। इसलिए आज एक्स्ट्रा स्टडी क्लास होगा जिसमें जो

बच्चे का असाइनमेंट कंप्लीट नहीं हुआ होगा आज वह रूक कर असाइनमेंट पूरा करेंगे ।आप चाहे तो अपने फैमिली से कांटेक्ट कर सकते हैं

इसके बारे में। सारे बच्चे बोलते हैं थैंक यू सर। इससे हम लोग का मदद हो जाएगा असाइनमेंट कंप्लीट करने में। थैंक यू मत बोलो जल्दी से

अपना असाइनमेंट पूरा करो और कल सबमिट करना है। अभी इतने ही बात करते हैं चलो हम लोग अब टॉपिक के बारे में बात करते हैं जो

हमने कल छोड़ा था ।फिर टीचर सभी बच्चों को पढ़ने लगते हैं ।सभी बच्चे शांत होकर पढ़ाने लगते हैं। फिर कुछ देर बाद टीचर बोलते हैं आज

इतने पढ़ते हैं कल पढ़ेंगे । आई होप आप लोग असाइनमेंट अच्छे से करेंगे और कल सही समय पर सबमिट करेंगे । टीचर के जाने के बाद

सारे बच्चे अपने-अपने असाइनमेंट के बारे बात करने लगते हैं कुछ देर बाद सारे बच्चे अपने अपने पेरेंट्स पास कॉल करके परमिशन मांगने

लगते हैं एक्स्ट्रा क्लास स्टडी के बारे में।शिखा अमन मानवी और शेखर एक जगह बैठकर असाइनमेंट के बारे में बात करने लगते हैं। शिखा

बोलती है टीचर ने बड़े अच्छा काम किया है, ऐसे हम लोग रूक कर असाइनमेंट भी बना सकते हैं। शिखा बोलती है मेरे पैरेंट्स तो मान गए हैं

।अमन बोलता है मेरे पेरेंट्स भी मान गए है मैं तो उनसे बात कर लिया है शेखर भी बोलता है हां मैंने बात कर लिया है और मन में बोलता है

शेखर मेरे पेरेंट्स को तो पता भी नहीं होगा मैं क्या कर रहा हूं। बस मेरी मां को ही पता है मैं क्या कर रहा हूं। मुझे तो परमिशन की जरूरत

भी नहीं है ।फिर मानवी के कुछ ना बोलते देखकर सीख बोलती है क्या हुआ तुम्हें कोई दिक्कत है क्या । मानवी बोलती है मुझे बस टेंशन हो

रही है की मम्मी रुकने का बात मानेगी ।तो शिखा बोलती है टेंशन क्यों ले रही हो हम लोग तो स्टडी के लिए रूक रहे है। मौज मस्ती के लिए

तो नहीं न रूक रहे एक बार बात तो कर लो। बालवीर बोलती है तुम ठीक बोल रही हो एक बार बात करके देखते हो तभी मानवी लोग से

कहीं दूर जाकर फोन लगाती है फोन उसके पापा उठाते हैं आदमी के पापा बोलते हैं क्या हुआ तुमने कॉल क्यों किया है कुछ हुआ है कॉलेज

में तो बाद में बोलती है पापा वह कॉलेज में हम लोगों का असाइनमेंट मिला था जो हम लोग कंप्लीट नहीं हुआ है इसलिए टीचर ने बोला है

आज हम लोग कॉलेज में ही रख कर असाइनमेंट बताएंगे मैं अकेले नहीं मेरे तीन और दोस्त है तो पापा बोलते हैं ठीक है पढ़ाई के बारे में है

तो अच्छे से अपने असाइनमेंट कंप्लीट करना कुछ दिक्कत हो तो फोन जरूर करना और रात को तुम कैसे आओगे तो मानवी बोलती है वह

मेरे एक फ्रेंड का कर है उससे आगे तो उसके पापा बोलते हैं कैसा दोस्त अच्छा तो है ना कुछ गलत तो नहीं करेगा तो बोलती नहीं वह एक

अच्छा लड़का है वैसे भी मेरी सहेली शिखा भी है वह भी कर में होगी मैं उसके साथ ही आऊंगी तो पापा बोलते हैं ठीक है बेटा अच्छे से ध्यान

रखना तभी उनकी मां आते हुए बोलती है किसका फोन है तो उसके पापा बोलते हैं वह मानवी का फोन है तो उनकी मां बोलती है क्या हुआ

कुछ हुआ है क्या तो बोलते थे आज स्टडी के लिए कॉलेज में रखेगी लेट से आएगी मानवी की मां फोन मांगते हुए बोलती है मुझेफोन दीजिए

ना मुझे उससे बात करनी है । फिर मानवी की मां बोलती है हेलो मानवी । मानवी बोलती हैं , में आज कॉलेज में रुकूंगी लेट से घर आऊंगी

आज टीचरने कहा हैकी जिसका असाइनमेंट कंप्लीट नहीं हुआ है वह आज एक्स्ट्रा स्टडी क्लास में रूक कर अपने असाइनमेंट कंप्लीट करेंगे

बहुत सारे बच्चे रुके हैं और मेरे ग्रुप में मेरे तीन दोस्त है वह भी साथ में रहेगे इसलिए आप चिंता नहीं कीजिएगा मैं घर आराम से आ जाऊंगी।

मानवी की मां बोलती है ठीक है बेटा आराम से घर आ जाना। खाना जरुर खा लेना भूख लगे तो। कैंटीन तो खुला रहेगा ना। तो मानवी बोलती

है हां मां आज कैंटीन देर तक खुला रहेगा। अच्छा मां में फोन रखती हूं मेरे दोस्त मुझे बुला रहे हैं ,हमें असाइनमेंट भी जल्दी कंप्लीट करना है।

मानवी की मां बोलती ठीक है मैं रखती हूं अच्छे से घर आ जाना ठीक है मानवी बोलती ठीक है मैं अब रखती हूं फिर मानवी फोन रख देती है उधर मानवीं

की मां फोन देते हुए बोलती है, मुझे चिंता तो हो रही है लेकिन मैं कुछ बोल भी नहीं सकती हूना उसके पढ़ाई के मामले मे। चिंता नहीं करो

आ जाएगी वह आराम से और मैं बोल दिया है कोई भी दिक्कत होगी तो फोन करने के लिए तुम तो जानती हो हमारी मानवी कितना

समझदार है वह अपने आप को संभाल सकती है। मानवी की मां बोलती है निशा ने कॉल किया है क्या उसका भी तो असाइनमेंट था ना।

मानवी के पापा बोलते हैं नहीं उसका कॉल तो नहीं आया है, रुको मैं उसके पास कॉल करता हूं।तभी निशा का कॉल आ जाता है तभी उसके

पापा बोलते लो अभी उसकी बात कर रहे थे देखो उसका ही कॉल आ गया ।कॉल उठाते ही बोलते है मुझे पता है तुमने कॉल क्यों किया यही

बताने के लिए न की तुम्हे आज कॉलेज में ही रूकर असाइनमेंट बनाना है ।निशा शॉक्ट होते हुए बोलती है आपको कैसे पता तो उसके पापा

मजाक करते हुए बोलते है तुम भूल रही हो में तुम्हारा बाप हु तो निशा बोलती है आप भी भूल रहे हो मैं आपकी ही बेटी हु आपको कुछ नही

पता जरूर आपको मानवी दी ने बताया होगा इस सब के बारे में उनकी मां बोलती आप तो मजाक करने लगे दीजिए मुझे फोन मुझे निशा से

बात करनी है ......................

LIKE COMMENT SHARE AND FOLLOW ME GUYS 🥰🥰🥰🥰🙏