EGAN SOURCE EP 06
पिछले एपीसोड में हमने देखा था कि Rino ने old house से जो बुक उठाई थी, उसे खोलते ही उस बुक से एक लाल चीज निकलकर उसके अंदर चली जाती है , लेकिन वह उस पर ध्यान नहीं दे पाता ।
एपिसोड 6
Rino बुक खोलकर देखने लगता है जिसमे उसे बहुत सारे ऐसे जानवरों की तस्वीरें मिलती हैं जोकि विलुप्त हो चुके होते हैं । और कुछ जगहों पर तो तस्वीरें भी नहीं होती बस जानवरों के नाम होते हैं । उस बुक में उसे एक पुराने प्रजाति की बिल्ली की तस्वीर भी मिलती है , जिसके नीचे कुछ जादुई शब्द लिखे होते हैं , rino उन words को रिदम में पढ़ने लगता है ।
Rino :- हुह ! कुछ भी तो नही हुआ , मैं तो बेकार ही इस बुक को seriously ले रहा था ।
( तभी उस नन्ही बिल्ली की आवाज rino को समझ आने लगती है , जिसे वह old house से पकड़कर लाया था । Rino घबरा जाता है कि उसके साथ यह हो क्या रहा है । )
Rino :- अब समझ आया, ये सब इस बुक में लिखे मैजिक वर्ड्स की वजह से हो रहा है ।
( Rino उस बुक में और आगे देखने की हिम्मत नहीं करता और उसे अपने बैग में डाल देता है । Rino देखता है कि वह नन्ही बिल्ली उससे दूध मांग रही है , Rino जल्दी से उसे दूध लाकर पिलाता है । )
Rino :- बिल्ली की आवाज सिर्फ मुझे ही समझ आ रही है या सभी को समझ आ रही होगी ।
( Rino इस चीज को clarify करने के लिए उस बिल्ली को लेकर मास्टर हुक के पास पहुंच जाता है , मास्टर हुक बिल्ली को देखकर थोड़ा चौंक जाते हैं । )
मास्टर हुक- : Rino तुम्हारे हाथ में क्या है , क्या वह एक बिल्ली है ? तुम तो सच में एक बिल्ली ले आए ।
Rino :- मास्टर हुक लेकिन......
मास्टर हुक :- हमने तो इसके बारे में कल ही बात की थी थोड़ा wait तो कर लिया होता , अब तुम इसे कहीं से ले ही आए हो तो इसे अपने पास अपने कमरे में ही रखना , तुम तो जानते हो मुझे बिल्लियां पसंद नहीं ।
Rino मास्टर हुक को " हां " कहकर अपने कमरे में चला जाता है ।
Rino पहली बार बिल्ली पाल रहा था , तो उसे समझ नही आता कि वह उसे क्या खाने के लिए दे और उसे कहां रखे । तभी उसके दिमाग में एक idea आता है । वह अपनी सायकल पकड़ता है , नन्ही बिल्ली को उसकी बकेट में रखता है और वर्षा के घर के लिए निकल जाता है ।
वर्षा के mom, dad कपड़े बनाने वाली एक निजी संस्था में काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हे शहर से बाहर रहना पड़ता है । तो वर्षा Dsm टाउन में अपने दादा दादी के साथ रहती है । Rino अपनी सायकल से उसके घर पहुंच जाता है । जहां पहुंचकर वह डोरबेल बजाता है जिसकी आवाज उसे बहुत पसंद आती है और उसकी आवाज को सुनते हुए वह मजे मजे में डोरबेल बजा ही रहा होता है , तभी वर्षा दरवाजा खोलती है और rino को देखकर गुस्से में दरवाजा बंद कर देती है ।
Rino :- मैं इसे बिल्ली पकड़ाकर भाग गया इसके लिए गुस्सा है या गुस्सा किसी और बात का है ? कहीं इसने दूसरी बिल्ली मैथिव या रोमा को तो नहीं पकड़ा दी 🤔 ?
यह जानने के लिए की दूसरी बिल्ली किसके पास है , rino मैथिव के घर चला जाता है , जहां वह देखता है कि मैथिव खाना खा रहा है , वह उससे दूसरी बिल्ली के बारे में पूछता है ।
मैथिव :- Rino जब तुम भागकर अपने घर चले गए थे तब मैं भी जल्दी से अपने घर आ गया था क्योंकि मुझे...
एपिसोड 6
Rino बुक खोलकर देखने लगता है जिसमे उसे बहुत सारे ऐसे जानवरों की तस्वीरें मिलती हैं जोकि विलुप्त हो चुके होते हैं । और कुछ जगहों पर तो तस्वीरें भी नहीं होती बस जानवरों के नाम होते हैं । उस बुक में उसे एक पुराने प्रजाति की बिल्ली की तस्वीर भी मिलती है , जिसके नीचे कुछ जादुई शब्द लिखे होते हैं , rino उन words को रिदम में पढ़ने लगता है ।
Rino :- हुह ! कुछ भी तो नही हुआ , मैं तो बेकार ही इस बुक को seriously ले रहा था ।
( तभी उस नन्ही बिल्ली की आवाज rino को समझ आने लगती है , जिसे वह old house से पकड़कर लाया था । Rino घबरा जाता है कि उसके साथ यह हो क्या रहा है । )
Rino :- अब समझ आया, ये सब इस बुक में लिखे मैजिक वर्ड्स की वजह से हो रहा है ।
( Rino उस बुक में और आगे देखने की हिम्मत नहीं करता और उसे अपने बैग में डाल देता है । Rino देखता है कि वह नन्ही बिल्ली उससे दूध मांग रही है , Rino जल्दी से उसे दूध लाकर पिलाता है । )
Rino :- बिल्ली की आवाज सिर्फ मुझे ही समझ आ रही है या सभी को समझ आ रही होगी ।
( Rino इस चीज को clarify करने के लिए उस बिल्ली को लेकर मास्टर हुक के पास पहुंच जाता है , मास्टर हुक बिल्ली को देखकर थोड़ा चौंक जाते हैं । )
मास्टर हुक- : Rino तुम्हारे हाथ में क्या है , क्या वह एक बिल्ली है ? तुम तो सच में एक बिल्ली ले आए ।
Rino :- मास्टर हुक लेकिन......
मास्टर हुक :- हमने तो इसके बारे में कल ही बात की थी थोड़ा wait तो कर लिया होता , अब तुम इसे कहीं से ले ही आए हो तो इसे अपने पास अपने कमरे में ही रखना , तुम तो जानते हो मुझे बिल्लियां पसंद नहीं ।
Rino मास्टर हुक को " हां " कहकर अपने कमरे में चला जाता है ।
Rino पहली बार बिल्ली पाल रहा था , तो उसे समझ नही आता कि वह उसे क्या खाने के लिए दे और उसे कहां रखे । तभी उसके दिमाग में एक idea आता है । वह अपनी सायकल पकड़ता है , नन्ही बिल्ली को उसकी बकेट में रखता है और वर्षा के घर के लिए निकल जाता है ।
वर्षा के mom, dad कपड़े बनाने वाली एक निजी संस्था में काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हे शहर से बाहर रहना पड़ता है । तो वर्षा Dsm टाउन में अपने दादा दादी के साथ रहती है । Rino अपनी सायकल से उसके घर पहुंच जाता है । जहां पहुंचकर वह डोरबेल बजाता है जिसकी आवाज उसे बहुत पसंद आती है और उसकी आवाज को सुनते हुए वह मजे मजे में डोरबेल बजा ही रहा होता है , तभी वर्षा दरवाजा खोलती है और rino को देखकर गुस्से में दरवाजा बंद कर देती है ।
Rino :- मैं इसे बिल्ली पकड़ाकर भाग गया इसके लिए गुस्सा है या गुस्सा किसी और बात का है ? कहीं इसने दूसरी बिल्ली मैथिव या रोमा को तो नहीं पकड़ा दी 🤔 ?
यह जानने के लिए की दूसरी बिल्ली किसके पास है , rino मैथिव के घर चला जाता है , जहां वह देखता है कि मैथिव खाना खा रहा है , वह उससे दूसरी बिल्ली के बारे में पूछता है ।
मैथिव :- Rino जब तुम भागकर अपने घर चले गए थे तब मैं भी जल्दी से अपने घर आ गया था क्योंकि मुझे...