एक धनी व्यक्ति
एक शहर में एक धनी व्यक्ति था बहुत बड़ा व्यापार था उसकी ज़िन्दगी में हर प्रकार का सुख था हर प्रकार का वैभव था लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी में ऐसा वक्त आया। उसे व्यापार में बहुत बड़ा घाटा पड़ा। उसकी सारी संपत्ति बिक गई। जो भी उसने ज़िन्दगी भर मेहनत करके कमाया था वो सब कुछ खत्म हो गया। ऐसे हालातों में वो इतना टूट गया उसने मन में सोचा कि ऐसी ज़िन्दगी से तो बेहतर है मैं आत्महत्या कर लूं खुद को ही खत्म कर दूं। मन में ऐसा सोच कर के वो अपने नगर के बाहर एक पहाड़ी की चोटी से कूदने...