...

2 views

प्यार मे हक होता है तुलना नहीं
Art Credit - Simmu

रीता एक गृहिणी है
रीता और तरुण की शादी 2 साल पहले हुई थी
पहले सब ठीक चल रहा था
जरा जरा सी बातों मे एक दूसरे को छेड़ते
रीता के काम करते हुए भी तरुण उसे छेड़ता
रीता मुस्कुरा देती

दोनों एक दूसरे की आंखो मे देखते रहते
तरुण रोमांटिक म्यूजिक चला देता
तरुण रीता को साथ थोड़ी देर डांस करने को कहता
रीता तरुण के साथ डांस करने लगती
पर रीता कहती मुझे किचन का काम भी करना है

तरुण कहता बाद मे कर लेना अभी डांस करो फिर मैं मदद करूंगा
ओहो जनाब हुआ क्या है आपको बड़े रोमांटिक होने लगे आजकल आप
क्यों तुम्हें अच्छा नहीं लगता क्या ?
अच्छा क्यों नहीं लगेगा पर आप आजकल बदलने लगे
बदलाव किसी को समझने का हो तो ये बदलाव अच्छा है

रीता अपनी बांहों का हार तरुण के गले मे डाल देती
तरुण मुस्कुरा देता

इस तरह दिन पहले बीत रहे थे खुशी भरे
फिर तरुण बदलने लगा उसे बार बार बार रिश्तेदारों द्वारा रीता की तारीफ अच्छी नहीं लगती थी
की तारीफ रीता की ही क्यों होती
मेरी क्यों तारीफ नहीं करते रिश्तेदार

एक दिन आखिर तरुण ने जो बात थी बता दी
आप पहले ही पूछ लेते इतने दिन तक चुप चुप क्यों थे
सभी तारीफ करते क्योंकि मैंने सभी से कहा आपकी और मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है हम दोनों एक दूसरे का हमेशा सपोर्ट करते हैं
ये सुनकर रिश्तेदारों ने कहा तरुण की किस्मत बहुत अच्छी है जिसे तुम्हारे जैसी ख्याल रखने वाली पत्नी मिली
तारीफ मेरी नहीं हम दोनों की होती थी

ये सब जानकर तरुण दुःखी हो गया क्यों उसने रीता को गलत समझा
मुझे माफ़ कर दो रीता मुझे पहले तुम्हें बात बता देनी थी

आप दुःखी मत होइए आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हैं पर अब से ऐसा मत सोचना
मैं वादा करता हूं अब तुलना नहीं करूंगा

रीता तरुण के गले लग गयी
शिकवो की दीवार टूट गयी थी
रह गया था बस प्यार ।

समाप्त
7/6/2024
2:51 दोपहर
@Vijay568
@Deep4318

© ©मैं और मेरे अहसास