...

8 views

धोबी का कुत्ता,न घर का,न घाट का
नमस्कार दोस्तों,आज मैं आप सभी से एक किस्सा, किस्सा तो नहीं कह सकती,मेरी आपबीती समझ लीजिए,शेयर करने जा रही हूं, मुझे नहीं पता कि ये सही है या ग़लत। पर फिर भी मैं इसे यहां बता कर अपने जैसे दूसरी लड़कियों को सचेत करना चाहती हूं।
मुझे एक व्यक्ति पिछले एक साल से परेशान किए जा रहा है, ये कह कर कि वो मुझे पसंद करता है, और ये बात मैंने पंडित जी को भी बताई, और हम दोनों ने उसे कयी दफा सबक भी सिखाया...