...

2 views

एक किसान
किसी गाँव में एक किसान अपने बीवी-बच्चों के साथ रहा करता था। उसके पास एक बीगहा ज़मीन थी लेकिन बंज़र। वो बहुत दुखी रहा करता था। एक दिन उसकी बेटी को टायफायड हो गई और किसान के पास धन भी नहीं था वो बहुत दुखी था। वो सोच रहा था कि क्यूँ ना गाँव के साहूकार से कुछ कर्ज ले ले बाद में चुका देंगे। वो कई साहूकारों के पास गया लेकिन कोई कर्ज देने...