एक हिरण और शेर
आफ्रीका कि जंगल में एक हिरण रहता था।देखने में बड़ा खूबसूरत था।उस जंगल में शेर भी मिलता था।जो भी उस जंगल में जाते था उनको शेर की शिकार में पर जाते।उस शेर का हमेशा से एक ही लक्ष्य था कि कैसे उस हिरण को शिकार करके ले जाऊं।लेकिन जब भी उसे शिकार करने जाता था हमेशा नाकाम रहता।
एक दिन उस शेर ने उस हिरण को जंगल में देखा और चुप गया।हिरण खेल रहा था उसे महसूस नहीं हुआ कि शेर चूपा हुआ है उसकी शिकार में।हिरण इधर उधर दौर रहा था अचानक शेर ने उसपर हमला कर लिया और हिरण जमीन पर गिर गया उसने हार ना मानकर उस शेर के साथ लड़ाई किया ,बहुत मेहनत के बात उसे वहां से भागने कि मौका मिला। । उट कर दौर लगाया, शेर उसके पीछे पीछे आया।कुछ दूर जाने के बाद वह जमीन पर गिर गया।शेर ने उसे पकड़ही लिया था लेकिन वह बच निकला।वह दौड़ता हुआ अपने दूसरे साथियों के पास गया लेकिन सब दौर कर चेलेगए किसी ने मदद नहीं किया। अकला वह हिरण मत और जिंदगी के बीच में था।दूर उसे एक नदी नजर आया वह उस नदी के तरह दौर कर गया लेकिन नदी कि इस पर से उस तक ६ मीटर था, ये देखकर उस हिरण नदी के पास जाकर बड़ा चालाकी से रुक गया और शेर ने अपना गति को रोक ना पाने को कारण नदी में गिर गया।फिर हिरण पीछे की तरफ जा कर खड़ा हो गया और जब शेर उटकर गुस्से से हिरण की तरफ आ रहा था तब हिरण शेर की तरफ गया ।और जब शेर हिरण के पूरे सामने आया हिरण ने छलांग लगाया और शेर के ऊपर से गया और जब फिर छलांग लगाया तो नदी को पार करके भाग गया।शेर ने ये देखकर हर मान लिया और वोह से लौट आया।
शीर्षक:- अगर मेहनत किया जाय तो सब कुछ किया जा सकता है।
-shaji
एक दिन उस शेर ने उस हिरण को जंगल में देखा और चुप गया।हिरण खेल रहा था उसे महसूस नहीं हुआ कि शेर चूपा हुआ है उसकी शिकार में।हिरण इधर उधर दौर रहा था अचानक शेर ने उसपर हमला कर लिया और हिरण जमीन पर गिर गया उसने हार ना मानकर उस शेर के साथ लड़ाई किया ,बहुत मेहनत के बात उसे वहां से भागने कि मौका मिला। । उट कर दौर लगाया, शेर उसके पीछे पीछे आया।कुछ दूर जाने के बाद वह जमीन पर गिर गया।शेर ने उसे पकड़ही लिया था लेकिन वह बच निकला।वह दौड़ता हुआ अपने दूसरे साथियों के पास गया लेकिन सब दौर कर चेलेगए किसी ने मदद नहीं किया। अकला वह हिरण मत और जिंदगी के बीच में था।दूर उसे एक नदी नजर आया वह उस नदी के तरह दौर कर गया लेकिन नदी कि इस पर से उस तक ६ मीटर था, ये देखकर उस हिरण नदी के पास जाकर बड़ा चालाकी से रुक गया और शेर ने अपना गति को रोक ना पाने को कारण नदी में गिर गया।फिर हिरण पीछे की तरफ जा कर खड़ा हो गया और जब शेर उटकर गुस्से से हिरण की तरफ आ रहा था तब हिरण शेर की तरफ गया ।और जब शेर हिरण के पूरे सामने आया हिरण ने छलांग लगाया और शेर के ऊपर से गया और जब फिर छलांग लगाया तो नदी को पार करके भाग गया।शेर ने ये देखकर हर मान लिया और वोह से लौट आया।
शीर्षक:- अगर मेहनत किया जाय तो सब कुछ किया जा सकता है।
-shaji