...

63 views

वफादार घोड़ा
एक समय पहले की बात है एक गांव में गरीब आदमी रहता था वह बहुत गरीब और आलसी था इसलिए उसका नाम गरीबदास पड़ गया गरीबदास अपना और अपने परिवार का पेट मछली बेच कर पाता था गरीब दास के पास घोड़ा रखा था घोड़ा बहुत ही वफादार था 1 दिन गरीबदास सोचा कि हम समुद्र में मछली मारेंगे वह समुंदर में गया और मछली भी मारी उससे उस दिन बहुत पैसे कमाए आपका हमेशा समुद्र में मछली मार लूंगा और मैं समुद्र के बीच मारूंगा तो मुझे बहुत फायदा होगा उसकी पत्नी ने कहा कि समुद्र के बीच में लेकिन वह अपने घोड़े के साथ गया अभी थोड़ी दूर में था तब वे समुद्र में से बहुत बड़ी लहर उठी और गरीबदास की नाव डूबने लगी तभी घोड़ा दौड़ते हुए गरीबदास को अपने पेट पर बैठाया और घोड़े के अंदर बहुत पानी चला गया था लेकिन घोड़े ने गरीबदास को जमीन पर लाकर छोड़ दिया लेकिन खुद नहीं बच सका घोड़ा मर गया पर गरीबदास की आंखें खुल गई और उसने आलसी और लाला छोड़कर एक फैक्ट्री में काम करने लगा और अच्छी वेतन थे ऐसे वापना और परिवार को सुखी से रहने लगा फिर उसे लोग गरीब पैसे अमितास कहने लगे