...

4 views

ये उन दिनों की बात है...
चलो आज हम भी एक किस्सा आपसे साझा करते हैं। ये उन दिनों की बात है जब हमने class 10th का exam दिया था और छुट्टियां मनाने के लिए घर पर ही थे। उस समय दिमाग़ में बहुत सारी बातें चल रही होती थी कि result कैसा आएगा , कौन से school में admission लेंगे , कौन सा subject choose करना है और भी बहुत कुछ।

exam के बाद जैसे तैसे एक महीना बीता तब तक admission का time हो गया था। अब school तो हमनें exam से पहले ही सोचा था और इस बारे में अपने दोस्तों से बात भी की थी कि हम सब साथ में पढ़ेंगे एक ही...