...

59 views

मां का लाल
एक दिन एक बेटा ने मां से कहा,
मां तुम्हारी बहू कह रही थी कि यह घर तुम्हारे लिए
बहुत छोटा है। तुम्हारे कोई साथी भी नहीं है।भर दिन अकेले रहती हो। मैं अपने बिजनेस के लिए बाहर रहता हूं और तुम्हारी बहू अपने काम में चली जाती है। तो ,
मां ने कहा रूक क्यों गए बोलो क्या बात है।
कुछ सहमकर बेटा ने कहा हां, मां वह कह रही थी कि क्यों न हम तुम्हें बृदधाश्रम में रख दें।
मां अपने आंसू को रोकते हुए बोली क्यों?
बेटा ने कहा मां वहां...