...

110 views

रेगिस्तान मे फँसा एक व्यक्ति। part -2
उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उसे एक कुआँ दिखाई दिया ।जो पानी से भरा हुआ था ।बहुत देर तक वह सोचता रहा ।फिर बाद में उसको वहाँ पर एक रस्सी और बाल्टी नजर आई उसके बाद कहीं से एक पर्ची उड़के आई उस पर्ची में लिखा था कि तुमने कहा था की यहाँ पर पानी का कोई साधन नहीं है अब तुम्हारे पास पानी भी है और पपानी साधन भी है और अगर तुम अब चाहो तो यहाँ पर पौधे लगा सकते हो। पर वो व्यक्ति वहाँ से चला गया।तो ये कहानी हमें यह सिखाती हैं कि अगर आप चाहते हो की परिस्थितियां बदल लें और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो आप लोग अपना थोड़ा योगदान तो दे ही सकते हैं।
#selfbelieve
💙💙💙💙💙💙💙💙