...

8 views

Ha mujhe pasand h
हाँ मुझे वो प्यारी सी मुस्कराहट
पसंद है, मुझे बहुत पसंद है,

जान बस्ती है तुम्हारी प्यारी मुस्कराहट में
हाँ मुझे वो बहुत पसंद है, पसन्द है,

हाँ मुझे तुम्हारी वो मासूमियत भोला चेहरा
दिल को बड़ा पसन्द है, हाँ मुझे पसन्द है,

इस पागल दिल में भी बस तुम्हारे
लिए ही धड़क है, धड़क है,

मैंने जो किए है वादे तुम से
मुझे वो निभाना पसंद है,

हाँ मुझे रस्मे रिवाजे
तेरे संग निभाना, हाँ पसन्द है,
मुझे पसंद है,

तुम्हारे कानों के झूमके प्यारे से वो
खन्न खनन करती पैरों की पायल तुम्हारी
हाँ मुझे पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

नाक के तुम्हारे वो बाली
जो तुमने पहन रखी है,
हाँ पसंद है, मुझे पसंद है,

तेरा मुझे प्यार से देखना
हाँ मुझे पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

वो प्यारा गालों पर तिल तुम्हारे
हाँ मुझे पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

हाँ मुझे तुम्हारी सभी बातें
पसंद हैं, हाँ मुझे पसंद हैं,

हाँ मुझे तुम्हारे साथ बैठकर
तुम्हारा मुझे खाना खिलाना
पसंद है, हाँ बहुत पसंद है,

हाँ तुम्हारे जुटे गिलास में
मुझे पानी पीना पसन्द है, पसंद है,

वो सगाई वाले दिन तेरा प्यार से
मुझे ring पहना ना, और प्यार भरी नजरो से
मुझे देखना पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

हाँ मुझे तुम्हारे जुल्फों की
काली ख़ूबसूरत वो घटाएँ पसन्द है, पसंद है,

वो पहली बार तुम्हारा मुझे
I love you बोलना पसन्द है, हाँ पसन्द है,
तुम्हारा मुझे पहली बार kiss देना
हाँ मुझे पसन्द है, पसन्द है,

मुझे तुम से प्यार से प्यार करना
पसन्द है, हाँ पसन्द है,

तू जिंदगी है मेरी
जीने की वज़ह, मजहब हैं,

तू ही मेरा कांशी काबा है
मुझे तेरी पूजा करना पसंद है
हाँ पसन्द है, पसंद है,

मुझे तुझ से बातें करना पसंद है,
हाँ मुझे, पसन्द है, पसंद है,

सात फेरों के बंधन में बंधना है
अब तो तेरे साथ
हाँ मुझे तेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलना ,पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

अब तो मुझे तेरी मांग में
पवित्र सिंदूर सजाना है,

हाँ तुझे सुहागन बना कर,
अपना हमेशा के लिए बनाना है,

जिंदगी भर तेरा होकर रहना पसंद है मुझ को
हाँ पसन्द है, मुझे पसन्द हैं,

तू जान है मेरी, तुझे जान जान कहना
हाँ मुझे पसंद है, पसंद है, हाँ मुझे पसंद है,

तुझे कभी किसी बात के लिए
कभी नाराज नहीं कर सकता मैं
तेरे होटो पे मुस्कराहट लाना
मेरा प्यार है, हाँ मेरा प्यार हैं,

झुक कर रहना तेरे सामने
हाँ मुझे पसंद है, पसंद है,

तेरे लिए दिल में प्यार और इजज़त
बहोत है,

हाँ मुझे...