...

7 views

चिंता.....!!
#व्याध,****
बीते कल का अफ़सोस और
आने वाले कल की चिंता,
दोनों ऐसे चोर हैं, जो
हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं......!!
इनमे इतनी ताकत हुआ करती है कि हंसती खेलती जिंदगी को छन भर में तमाम करने का हुनर रखते हैं, इसलिए चिंता को छोड़,हमे चिंतन पर ध्यान देना चाहिए, जो हमारे जीवन दृष्टि के लिए बेहद जरूरी हुआ करता है,,।।
जीवन को आसान बनाने के लिए त्याग करना पड़ता है, न जाने कितनी खुशियों का गला घोटना पड़ता है, न चाहते हुए भी मुस्कुराना पड़ता है,,,
यद्यपि हम चिंता करेंगे तो भटक जाएंगे,
चिंतन करेंगे तो भटके हुए को राह दिखाएंगे.,
चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता ,परन्तु
चिंतन कर ऐसा कुछ भी नहीं जो,
हम हासिल नहीं कर सकते.,
#चिंतन लेख,****
चिंता इतनी कीजिए कि काम हो जाए,
पर इतनी नहीं कि
जिंदगी तमाम हो जाए
मालूम सबको है कि
जिंदगी बेहाल है
लोग फिर भी पूछते हैं
और सुनाओ क्या हाल है .......!!
© indu.m19