...

10 views

कल हो ना हो ......
आने वाला पल
जाने वाला है,
हो सके तो उस में ज़िन्दगी बीता दो
पल जो ये जाने वाला है..

बैठकर अकेले यूं ही, यह गाना सुन रही थी।
पुराने गाने दिल में जगह कर जाते हैं, कुछ ख़्यालों के संग। बस खो गई उन गलियों में और ख़ुद से ख़ुद कहने लगी-
वक़्त की दरिया में कश्ती बह जाती है,‌ पानी के धार संग, कभी रूकती नहीं है। ज़िन्दगी के हर एक पल बेहद किमती और खूबसूरत है। एक पल जो नसीब हो, उसको जी भर के जी लो, एक क्षण भी गंवानी नहीं चाहिए। उसकी कद्र कर सकते हो तो कर लो। कल वो पल नहीं मिलेगा। कल सूरज नया उगेगा और रोशनी कुछ और आशाओं को जन्म देगी। अभी अगर दुःखी हो तो वो पल भी बीत जाएगा। थोड़ा सा सब्र रखो। कभी मुश्किलों की घड़ी में दिल दहल जाता है, फ़िर धीरे-धीरे से हम उठ खड़े होते हैं। अविचल अविरल नदी की धारा है वक़्त, जो हमें ज़िन्दगी की सीख सिखाए जाती है।
इस गाने की धुन और यह मुखड़ा ही मेरे जीवन का आधार है। कल क्या होगा कुछ पता नहीं। बस इस पल में हर लम्हें को जी लेने में ही बुद्धिमानी है। आज जो सोचा है, वो कर लो। माता-पिता को चारो धाम समझ उनकी सेवा कर लो। परिवार के सदस्यों को अपने साथ हँसी मजाक में शामिल कर लो। मुश्किल की घड़ी में ढाल बन खड़े रहो। गर है किसी से मोहब्बत तो इज़हार कर लो, पता नहीं उसको आपके प्यार का एहसास है कि नहीं।
मैं इस पल में जी कर होठों पर एक लंबी सी मुस्कान खिलाए ज़िन्दगी को जीना चाहती हूँ और यही कर रही हूँ।

पता नहीं.... कल हो ना हो...

यह सब सुनकर मेरा बेटा अचानक सामने आ गया और बोला - मामा! आपकी बातों को मैंने रेकॉर्ड कर लिया है। मैं यह सुनकर दंग रह गई।

#lopathewriter #writcostory #writcoapp #writco