...

2 views

~kya pdhna jaante ho?!~
~••एक धारावाहिक••~

जब हम कोई शो उदाहरण के तौर पर धारावाहिक जो एक सामाजिक मैसेज देता है, इसका तौर तरीका हमें कुछ खूबसूरत से खाता है, कहने को तो हम उनको सीरियल का नाम दे देते हैं...
पर अगर हम उसको तोड़ के देखे अलग हो जाता है 'see' और रियल अलग हो जाता है
. मतलब हम रियलिटी को देख रहे हैं उसमें कार्य कर रहे lead role को हम कहीं ना कहीं यह सोचने लगते हैं कि काश इसकी जगह पर मैं होती और काश यह व्यक्ति का साथ ऐसे मुझको मिला होता तो ..आज हम दोनों मिलकर बहुत कुछ अच्छा कर रहे hotey..
और उसमें जिसका मुख्य किरदार रहता है उसकी अच्छाई को कई तरीकों से दिखाया जाता है ..
मुख्य तौर पर देखा जाए तो लीड रोल में जो लड़का या लड़की जो भी हो है अभिनेता या अभिनेत्री उनसे हम बहुत प्रभावित होते हैं, और कहीं ना कहीं हम अपने को अच्छा मानते हैं इस वजह से हम उसे व्यक्ति के स्थान पर खुद को देख रख के एक काल्पनिक(Imaginary) दुनिया को क्रिएट (create) करते हैं सब बातों को जोड़ के देखिए आप तो बस में इतना लिखना चाह रही थी की जिस प्रकार हम उसे धारावाहिक को देख रहे हैं वह धारावाहिक एक लिखी गई कहानी है जिसको टीवी पर प्रदर्शित किया जाता है ठीक है ऐसे ही हमारी जिंदगी की कहानी को भी कोई लिख रहा है या लिख दिया गया है और हम उसके किरदार हैं हमारी निजी जिंदगी है तो हम उसकी मुख्य किरदार हैं तो आप अपनी जिंदगी को वैसे बनाया वैसे जीने जैसा आप उसे धारावाहिक को देखकर प्रभावित हो रहे हैं माना वह एक वास्तविक जिंदगी नहीं है वह एक लिखित घटना या एक लिखित तौर पर कहानी है जिसमें किरदारों को रखकर उसकी धारावाहिक के तौर पर सिनेमा जगत के द्वारा हमको दिखाई जा रहा है किंतु वह भी एक जिंदगी है रियल और रियल में एक बहुत पतली सी रेखा का अंतर है उसे रेखा को समझिए आप की जिंदगी भी एक धारावाहिक है उम्मीदें और त्याग इन दोनों के बीच में कड़ी है उसे कड़ी को समझने में उम्र लग जाती है तो जो चीज उम्र बीतने पर ही समझ में आएगी वह कहानी लिखी गई बातों से नहीं समझ में आती शायद तभी किसी ने यह सच कहा है कि कौन समझा है सिर्फ बातों से सबको समझने को एक हादसा जरूरी है..Yaar !!

Kbhi kbhi jo dikhta h wo jruri nhi ki whi cheez ho, Kbhi kbhi jo dikh rha h wo dikhaya jaa rha hota h, Thik waise hi Hmara socha kiya aur huwa...teeno alg alg roop mein prapt hote dikhte h, Expectation hi Dukh ka karan ydi h toh whi Expectations boley toh Ummido pr hi Duniya kayam b h,


Ariiii;)
••●Sukh aur Dukh●••
Yeh dono btaawe naah h pr suno Yeh pichhle jnm ke aashiq h pyaar kre h ik duje k bin koi imp. Nhi smjh aawe h..Naa hi reh paawe h, mjaal h ik aaye toh dujaa naa aaye;) hnn sath bhale naa zmaane k saamne aana chaahe pr Yaad rkhiye aur taiyar b rhaa kriye...ik se mile ho toh dusraaa wqla b aayega:)

Producer, director, cameraperson, blah blah sb tum hi ho aur hnn weiter bhale koiii aur h pr creator toh tum hi ho, Soooo...Create shine By being yourself Sunshine !!
👼🏻❤️

••मुस्कुराते रहिए••
••Seekhte रहिए••
हमको मुस्कुराना जब आ जाएगा ..
हर गम को खुशी से गले लगाना आ जाएगा ..
तो जिंदगी कैसे की जाती है यह भी हमको जिंदगी को सिखाना आ जाएगा...
...............................................
•••••••••••●●●●••••••••••••••

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°
#motivational #inspirational #story
#feelings #reality #inspired #writco #truestory #adhurilikhawat #life
© AdhuriLikhawat