...

23 views

जय श्री कृष्णा,,,
श्री कृष्ण हमेशा हसते रहते हैं परन्तु उन्हें जन्म लेते ही कष्टों का सामना करना पड़ा था। उनकी कहानी बहुत ही निराली है। देवकी मथुरा की राजकुमारी थी कंस कि छोटी बहन। वसुदेव जी के साथ उनका विवाह हुआ बड़ी धूमधाम से।
कंस उनको छोड़ने जा रहा था कि एक आकाशवाणी हुई कि देवकी कि अष्टम संतान ही तुम्हारा काल होगी कंस। ये सुन कर कंस को भय हुआ और उसने देवकी वसुदेव को मारना चाहा परन्तु वसुदेव जी ने कहा कि हम हमारी हर संतान को तुम्हे सौप...