...

9 views

दुनिया में भला क्या काम है
सूरज की रोशन किरणों से जग से अंधियारा छट जाएगा
मिलजुल कर सब साथ चलेंगे तो सब फासला मिट जाएगा

करना होगा संकल्प सभी को आपस में नहीं उलझेगें
यह छोटे-मोटे झगड़े भी तो साथ ही बैठकर सुलझेंगें

जाति धर्म भले अलग हैं पर खून सभी का एक है
तौर तरीके भले अलग हैं पर सबकी मंजिल एक है

ईश्वर ने इंसान बनाए इंसानियत का परचम लहराने को
इंसानों ने धर्म बनाए परमात्मा का दिव्य ज्ञान पाने को

धर्म मंजिल नहीं रास्ता है मंजिल तक पहुंच पाने का
धर्म को मंजिल समझ लिया तभी तो मुश्किल आने का

कर्मकांड हैं भटके मन को सही दिशा दिखाने के लिए
मन अगर मेला रहा तो जीवन है व्यर्थ गंवाने के लिए

इस दुनिया में व्याप्त बहुत सी अच्छाईयां भी है और अनेक बुराईयां भी
संस्कारों व अंतरात्मा की परीक्षा भी है और हर कदम पर चुनौतियां भी

इस इम्तिहान में पास होने वालों का इतिहास में नाम है
बेगैरत गुनहगार लोगों का दुनिया में भला क्या काम है?

© PJ Singh