हमारी मां(४)
दूसरे दिन प्रकाश भैय्या एक व्यक्ति को लेकर आए।वे मास्टर थे।उन्होंने कहा 'इतने बड़े शहर मेंचंद्रकांत मास्टर करके ढूंढना आसान नहीं है।आप ज्यादा जानती भी नहीं हैं।'मम्मी बोलीं "मैं कह रही हूं न आज से तीस साल पहले चंद्रकांत मास्टर को मिलना है।"नहीं हो सकता करके वह चलें गये।फिर प्रकाश भैय्या ने मम्मी को समझाया "आंटी तीस साल पहले वे मास्टर थे,पर किस स्कूल या कालेज में और किस मोहल्ले के थे,यह भी मालूम होना...