...

39 views

ज्ञान की आवश्यकता..!
बहुत पुरानी बात है, एक बार,एक गुरू और शिष्य एक कक्ष में अकेले बैठें थें,
तब शिष्य ने पुछ लिया "गुरूदेव हमें ज्ञान की आवश्यकता क्यों है?" तब गुरु ने कहां की "वत्स तुम इस कक्ष के सामने अंधेरे कक्ष में जाओ,वहां क्या है बताओ।" ये सुनने के बाद शिष्य आश्चर्य में पड़ गया फिर भी वो कुछ बोला नहीं,और गुरु की आज्ञा का पालन किया,उस कक्ष में प्रवेश किया उसे अंधेरे के व्यतिरिक्त कुछ नहीं दिखा। उसके बाद वो गुरु के पास वापस आया,और गुरु के कुछ कहने से पहले ही कहने लगा...