...

4 views

समस्या की उम्र
जिंदगी की हर परेशानी का बस एक ही कारण होता है कि जब हम उसे हल कर सकते हैं तब हम हल नहीं करते, जब तक कि किसी भी बात को रोकना हमारे बस में होता है तब हम बस उसे बढ़ाए जाने का काम कर रहे होते हैं।जब बात अपनी हद पार कर चुकी होती है तब हम अपना होश संभालते हैं,परंतु तब कुछ किया जाना काफी कठिन या नामुमकिन हो जाता है।जब तक कुछ किया जा सकता था तब तक हम आलस में डूबे रहते हैं। उस आलस्य के दौरान एक समस्या कई और समस्याओं को जन्म दे देती है और फिर घबराहट में हम टूटकर बिखरना शुरू हो जाते हैं।घबराकर हम अपना आंतरिक संतुलन खो बैठते हैं और छोटी से छोटी समस्या हल...