...

7 views

Divorcee

माँ आपको कितनी बार कहा मुझे कोई शादी वादी नहीं करनी संजना ने अपनी माँ से कहा।

पर बेटा तु सिर्फ मेरे लिए एक बार फोटो तो देख संजीव काफी अच्छा लड़का है।

संजना फोटो देखती है। माँ यार ये कैसा अंकल type लड़का है । इसको तो कोई dressing sense भी नहीं है कैसा ढिला ढाला shirt पहना हुआ है ये। मुझे नहीं पसंद संजना ने कहा।

बेटा किसी के शक्ल या पहनावे से उसके बारे मैं राय मत बनाया करो तुझे कितनी बार कहा है मैंने। और वैसे भी तेरे divorce के बाद तेरे लिए रिश्ते नहीं आ रहे हैं माँ ने कहा। ये लडक़ा बहोत अच्छा है तु मिल तो सही उससे एकबार माँ ने कहा।

तो क्या ये भी मेरी गलती है। नही आ रहे हैं रिश्ते तो ना आये पहली शादी में जो मैंने सहा है वो किसी नरक से कम नहीं था। हाँ मानती हूँ की मैंने अपने आप ही राजीव से प्यार किया था वो दिखने में काफी अच्छा था और हमेशा कहता था मैं तुमसे प्यार करता हूँ इसलिए ही मैंने उसे चुना था और उससे शादी की थी। लेकिन जब उसका असली चेहरा देखा तो मेरा प्यार से भरोसा उठ गया है। मुझे क्या पता था कि उसका असली चेहरा इतना खतरनाक होगा। शराब और देर रात की पार्टी तो उसकी रोज की बात थी। शादी होने के बावजूद अलग अलग लडकियों से नजदीकियां थी। और जब मैंने उसे टोका तो उसने मुझे चाटा मार दिया। जब उसने मेरे ऊपर पहली बार हाथ उठाया तो मुझे यकिन ही नहीं हुआ उसके बाद तो वो कई बार मुझे मारता था।
मुझे लगता था कि जो लड़का मुझसे इतना प्यार करता है वो ऐसा कैसे कर सकता है लेकिन उसका प्यार भी झूठ था। और इसलिए मुझे अब किसी से भी शादी नहीं करनी है।और अगर आप को मेरे यहाँ रहने से तकलिफ है तो मैं चली जाऊंगी संजना ने कहा।

बेटा मेरे कहने का वो मतलब नहीं था मुझे बस तेरी चिंता है। तेरी जींदगी में सिर्फ खुशी देखना चाहती हूं...