...

3 views

खुला दरवाजा
ये कहानी एक साधारण लड़के है जिसने अपनी किस्मत से हार कर गांव वापस जाने का तय किया पर रास्ते में कुछ और हीं उसका इंतजार कर रहा था। एक हीं रात ने उसकी दुनियां बदल दी।
ये कहानी ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत है जो अपनी किस्मत से हार मान कर अपने सपने को त्याग चुके हैं। इस कहानी के जरिए मैं उनसे बस इतना हीं कहना चाहता हूं, की किस्मत के विरुद्ध सबसे बड़ी जीत है कभी ना हार मानना। कभी कभी ऐसे हालात भी आते हैं जब हमें सारे रास्ते खोए दिखते हैं और सारे दरवाजे बंद नजर आते हैं। परंतु ऐसे बिलकुल नहीं है। चाहे जैसे भी हालत हों परंतु हमेशा एक न एक दरवाजा खुला हीं होता है, जरूरत है तो बस सर झुका कर बैठने के बजाए सर उठा कर उपाय ढूंढे।
पढ़िए उसके गरीबी से अमीरी का सफर, शून्य से सब कुछ तक का सफर। ..........जल्द हीं
© All Rights Reserved