...

15 views

अकेलापन
अकेलापन क्या है?
अकेलापन यह नहीं है कि कोई हम से बात नहीं करता, प्यार नहीं करता, हमें वक़्त नहीं देता।
अकेलापन तब महसूस होता है जब सब के साथ होकर भी हम चुप होते हैं। हजारों बातें चल रही होती है मन में पर कोई ऐसा पास नहीं होता जो हमारी बातों को समझे, हमारी बातों को सुनकर हमारी भावनाओं का मज़ाक उड़ाने वाले तो हमारे पास बहुत से लोग होते हैं। जब खुलकर रो भी नहीं पाते, सुबह होने के इंतजार में पूरी रात तन्हा और रोकर बीताते है और सुबह वो झूठी हंसी चेहरे पर चिपकाएं घुमते है ।
जब जिदंगी में कोई खास होता है पर पास होकर भी दूर होता है। एक वक़्त पर आकर हम उससे भी दूर हो जाते हैं तब यह अकेलापन महसूस होता है और चुभती है इसकी तन्हाई।
मर जाते हैं हम बस दिखावे के लिए अपने शरीर के बोझ को ढोते है।
यह होता है अकेलापन। 😔😔
© vandana singh