...

19 views

भक्ति में शक्ति
एक समय की बात है एक गांव में एक लड़की रहती थी उसका नाम रिया खावा छोटे पर से भगवान को मानती थी जब वह कक्षा 5 में पढ़ते थे तब से भगवान शंकर की पूजा करती थी वह इस समय कक्षा सेवंथ में पढ़ती है लेकिन आज तक को पूजा करती है उसके ऐप पर ऐसा कोई संकट नहीं आया जो वह पार ना कर सके उससे जो भी काम नहीं होता वह शंकर जी के पास जाती थी और वह आती थी तो उसका काम पूरा हो जाता था कोई ना कोई उसका काम पूरा कर देता उसका पढ़ने में इतना भी मन नहीं लगता था उसको माता-पिता बहुत परेशान थे या कोई स्कूल से बहुत नफरत करती थी और ना ही घर का काम करते थे इससे परिवार में कोई भी खुश नहीं रहता था वह कक्षा 5 से शंकर जी का पूजा करना शुरू किया तब उसे इसका पढ़ाई में मन लगने लगा क्या बताएं कक्षा 1 से पूरा 4:00 तक पूरी कर दी थी तो उसका रिजल्ट नहीं आता था जो कि लोग नहीं मानते थे क्योंकि यह काम नहीं करती थी लेकिन आज घर का भी काम और पढ़ाई भी इसलिए उसके परिवार में सब पसंद करने लगा एक बार 14 नवंबर को एक प्रतियोगिता हुआ था वह उस में भाग ली शंकर जी का पूजा करके स्कूल गई उसने काला का परीक्षा देना था उससे काला में एक सीनरी बनाना था बनाई जब रिजल्ट स्कूल में टॉप की थी जिससे कला बनाने नहीं आता वही टॉप करें वह भी स्कूल भर में तो आ रही है ना वह मान गई कि भगवान में बहुत शक्ति होता है शंकर जी बहुत दयालु है वह लड़की दिया बहुत भाग्यशाली है वह शंकर की बात है रिया को बहुत लोग कहते थे कि शंकर जी का पूजा छोड़ दो लेकिन छोड़ी बहुत लोग कहते हैं कि शंकर जी का पूजा करने से विनाश हो जाता है लेकिन उसके साथ तो अच्छा ही हुआ बहुत लोग बारे में इसलिए आप इनके बातों में मत आइएगा शंकर जी बहुत शक्ति है उनका मैं जितना भी तारीफ करूंगा कम है