...

24 views

दोस्ती या प्यार,,,,(2)
,,दोस्ती ओर प्यार दोनों साथ चलते हैं जहां दोस्ती शुरू होती है प्यार वहा से शुरु हो जाता है लेकिन सबका प्यार अलग अलग होता है लड़का लड़का दोस्त है तो उनमें अलग भावनाए आ जाती है लेकिन अगर कोई लड़का लडकी दोस्त होते हैं तब उनमें अलग भावनाए आ जाती है ऐसा होना स्वाभाविक ही होता है ,,,,,,,,,,, चलो हम फिर से हमारे तीनो दोस्तो के पास आते हैं,, उन तीनो की शिक्षा पूरी हो गई थी आज लास्ट दिन था सभी एक दूसरे को बाय बोल रहे थे वो तीनो उदास थे क्यूंकि वो भी अब अलग हो रहे थे एक दूसरे से भी ओर अपने अपने प्यार से भी,,,, फोन नंबर दे रहे थे एक दूसरे को सब कॉलेज का वो टाइम भी अलग ही होता है नई मंजिल से मिलने की खुशी और दोस्तो से बिछड़ने का ग़म बहुत ही अलग मोमेंट्स होते है वो ,,बिल्कुल नई दुल्हन की तरह उसे पुराने घर को छोड़ने और नए घर में जाने का रोमांच होता है। ,,,,, चारु राहुल...